संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई कठियावाड़ी’ रिलीज होने से पहले ही मुश्किलों में घिर गई है। उसे बॉम्बे हाई कोर्ट में कानूनी लड़ाई का सामना करना पड़ेगा। दरअसल कॉन्ग्रेस विधायक अमीन पटेल और कमाठीपुरा के कुछ निवासियों ने फिल्म के कुछ हिस्सों पर आपत्ति जताई और बॉम्बे हाई कोर्ट में अलग-अलग याचिकाएँ दायर की।
A public interest litigation has also been filed by Congress MLA Ameen Patel seeking similar reliefs.
— Bar & Bench (@barandbench) February 22, 2022
The plea is likely to be heard by the Bench of Chief Justice Dipankar Datta soon.
मुंबई के मुंबादेवी से कॉन्ग्रेस विधायक अमीन पटेल ने मंगलवार (22 फरवरी 2022) को फिल्म की रिलीज के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका (PIL) दायर की। पटेल की याचिका पर मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता की एकल सदस्यीय पीठ आज सुनवाई कर सकती है।
Today, I met Shri @AmitV_Deshmukh & gave a letter & memorandum from various communities regarding serious objections with respect to the release of the trailer of Gangubai Kathiawadi, co produced by @SLBfilm as it maligns the image of Kamathipura locality & Kathiawadi community. pic.twitter.com/InNNzYpkpW
— mlaaminpatel (@mlaAminPatel) February 17, 2022
विधायक ने फिल्म के ट्रेलर के संबंध में आपत्तियों के संबंध में गुरुवार (17 फरवरी, 2022) को महाराष्ट्र में सांस्कृतिक मामलों के मंत्री अमित विलासराव देशमुख से भी मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने उनको एक ज्ञापन भी सौंपा था। इसमें अमीन पटेल ने तर्क दिया था कि फिल्म कमाठीपुरा इलाके और मुंबई में रहने वाले काठियावाड़ी समुदाय की छवि को धूमिल करती है। PIL में फिल्म के टाइटल से ‘काठियावाड़ी’ के हिस्से को हटाने की भी माँग की गई है।
The PIL also seeks to delete the portion “Kathiawadi” from the title of the film.
— Bar & Bench (@barandbench) February 22, 2022
इसी तरह की एक याचिका कमाठीपुरा के कुछ निवासियों ने भी बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर की, जिसमें फिल्म में इस्तेमाल किए गए ‘कमाठीपुरा’ नाम के इस्तेमाल में बदलाव की माँग की गई। जस्टिस जीएस पटेल की अगुवाई वाली पीठ बुधवार (23 फरवरी) को याचिका पर सुनवाई करेगी।
गौरतलब है कि इससे पहले गंगूबाई के परिवारवालों ने फिल्म को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कोर्ट की ओर रुख किया था। उनके वकील का कहना था कि ट्रेलर देख परिवार हैरान है। परिजनों का कहना है कि गंगूबाई को इस फिल्म में सोशल वर्कर से ज्यादा प्रॉस्टिट्यूट दिखाया गया है। गंगूबाई के गोद लिए हुए बेटे बाबू रावजी शाह ने कहा, “मेरी माँ को वेश्या बना दिया गया है। अब लोग बिना वजह मेरी माँ के बारे में बातें कर रहे हैं।”
संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 25 फरवरी 2022 को रिलीज होनी है। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म में मुख्य भूमिका है। शांतनु माहेश्वरी गंगूबाई के पति और अजय देवगन करीम लाला की भूमिका में हैं। यह फिल्म असल जिंदगी की कहानी पर आधारित बताई जाती है। यह फिल्म हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वींस ऑफ मुंबई’ पर आधारित है।