‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशन विवेक अग्निहोत्री अपनी फिल्म के खिलाफ अभी लगातार चलाए जा रहे हेट-कैम्पेन को उजागर करने में लगे हैं। इसी बीच मंगलवार (3 मई 2022) को खबर आई कि नई दिल्ली में विदेशी संवाददाता क्लब (Foreign Correspondents Club/FCC) ने विवेक रंजन अग्निहोत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया है। वहीं मंगलवार को ही प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया द्वारा भी उनके प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द करने का मामला सामने आया।
बता दें कि यह एफसीसी का यह प्रेस कॉन्फ्रेंस 5 मई को दिल्ली में होने वाली थी, जिसमें कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार और ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर चर्चा की जानी थी। जहाँ फॉरेन कॉरेस्पोंडेंट्स क्लब का कहना है कि ‘कुछ शक्तिशाली मीडिया घरानों’ ने इस पीसी पर कड़ी आपत्ति जताई है और उन्हें धमकी भी दी है। जिसके बाद उन्होंने उसी निर्धारित समय पर प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में ओपन प्रेस कॉन्फ्रेंस की घोषणा की थी।
वहीं प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के वेन्यू के कैंसिल होने की सूचना देते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “प्रेस क्लब ऑफ इंडिया 5 मई को किसी भी व्यक्ति या संगठन द्वारा किसी भी कार्यक्रम की सुविधा नहीं दे रहा है। क्लब केवल पहले से बुकिंग के आधार पर ही प्रेस कॉन्फ्रेंस की अनुमति देता है। जिसकी एक नियत प्रक्रिया है, और बुकिंग क्लब के एक सदस्य के माध्यम से होती है।”
The Press Club of India is not facilitating any event on May 5 by any individual or organisation. The Club allows press conferences only with advanced booking. There is a due process, and bookings have to be done through a member of the Club.
— Press Club of India (@PCITweets) May 3, 2022
प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया के इस ट्वीट का जवाब देते हुए विवेक रंजन अग्निहोत्री ने लिखा, “बहुत खूब! @PCITweets ने भी रद्द कर दिया। लोकतंत्र के पहरेदार और अभिव्यक्ति की आज़ादी के मसीहा ने न केवल मुझे अलोकतांत्रिक रूप से प्रतिबंधित किया, बल्कि अभी भी वो झूठ भी बोल रहे हैं।” उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा है कि-
- तथ्य संलग्न हैं।
- उन्होंने बिना किसी सदस्य के रेकमेंडेशन के हमारी एजेंसी के माध्यम से पहले ही बुकिंग कर ली थी। जिसका रसीद संलग्न है।
Wow! @PCITweets also cancelled me. The watchdogs of democracy and messiah of free speech not only banned me undemocratically but are also lying through their teeth.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) May 4, 2022
1. Encl are the facts.
2. They have booked earlier through our agency without any member’s recco. Receipt encl. https://t.co/APRzRlYR18 pic.twitter.com/BQTcY1SXUs
उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए आगे बताया, “जब एफसीसी (विदेशी संवाददाता क्लब) के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द किए जाने का मेरा वीडियो वायरल हुआ, तब @PCITweets ने उनके साथ साजिश की और हमारे प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया। ये एंटी-फ्री स्पीच, एंटी-ट्रुथ, एजेंडा संचालित कुलीन क्लब लुटियन दिल्ली में सरकार की विशाल संपत्तियों पर फलते-फूलते हैं। समय आ गया है कि हम इन अहंकारी धोखेबाजों को बेनकाब करें।”
When my video on FCC cancellation went viral, @PCITweets conspired with them and cancelled our presser.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) May 4, 2022
These anti- free speech, anti-Truth, agenda driven elite clubs flourish on Govt’s sprawling properties in Lutyen’s Delhi. It’s time for us to expose these arrogant cheats. https://t.co/jW9M7b4NSS
इतना ही नहीं विवेक अग्निहोत्री के आह्वान पर कई शुभचिंतक सामने आए हैं जिन्होंने प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया के इस कदम का विरोध करते हुए मुँहतोड़ जवाब दिया है।
द न्यू इंडियन के सीनियर एसोसिएट एडिटर प्रमोद कुमार सिंह प्रेस क्लब ोड इंडिया को जवाब देते हुए ट्वीट किया, “उस स्थिति में, 1999 से प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के सदस्य के रूप में, मैं विवेक अग्निहोत्री के इस कार्यक्रम के लिए स्लॉट बुक कर रहा हूँ। समय- 5 मई 2022 को शाम 4 बजे। उससे पहले आवश्यक शुल्क जमा कर देंगे। पीसीआई अलग-अलग विचारों के लिए मंच प्रदान करता रहा है और #KashmirFiles के निर्माताओं को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से वंचित नहीं किया जा सकता है।”
In that case, as a member of Press Club of India since 1999, I am booking the slot for @vivekagnihotri on May 5,2022 at 4 PM. Will deposit the requisite fee. PCI has been providing platforms for divergent views & makers of #KashmirFiles can’t be denied freedom of speech. https://t.co/a4TREK4rDu
— Pramod Kumar Singh (@SinghPramod2784) May 3, 2022
गौरतलब है कि इससे पहले भी कल जब एफसीसी ने विवेक अग्निहोत्री के प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द होने की सूचना दी तब अग्निहोत्री ने ट्वीट कर इस पूरे मामले की जानकारी दी थी। ट्विटर पर पोस्ट की गई वीडियो में विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने विदेशी पत्रकारों के एक समूह पर गंभीर आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा, “कल, मेरे साथ एक असामान्य, चौंकाने वाली और बेहद अलोकतांत्रिक बात हुई। विदेशी संवाददाता क्लब के अध्यक्ष ने कल मुझे फोन किया और 5 मई को होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस के रद्द होने की जानकारी दी। मैं एक हेट-कैम्पेन का शिकार हुआ हूँ। मेरी फ्री स्पीच को, एजेंडा चलाने वाले, सच का विरोध करने वाले कुछ शक्तिशाली मीडिया घरानों ने प्रतिबंधित कर दिया। उन्होंने इस पीसी पर आपत्ति जताई है और धमकी दी है। अब मैं 5 तारीख को शाम 4 बजे प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में एक ओपन-हाउस पीसी रख रहा हूँ। सभी मीडिया आमंत्रित हैं।”
IMPORTANT: ALL MEDIA
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) May 3, 2022
1. Foreign Correspondents Club, New Delhi has cancelled my PC on 5th May in an undemocratic manner as part of a hate-campaign against #TheKashmirFiles.
2. I am holding an open-house PC at the Press Club of India on the 5th at 4 PM.
All media are invited. pic.twitter.com/aDFbS9FteB
आज इसे भी प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया द्वारा रद्द कर दिया गया। जिसके बाद मुखर रूप से सबूतों के साथ एक बार फिर द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री को सामने आना पड़ा। जिसके बाद लोग प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया को उसकी दोहरी मानसिकता और रवैए के लिए लताड़ लगा रहे हैं।