रॉ के एक पूर्व अधिकारी ने खुलासा किया था कि फिल्म ‘छपाक’ के प्रमोशन के दौरान JNU प्रोटेस्ट में नजर आने वाली दीपिका पादुकोण को पाकिस्तानी एजेंट अनिल मुसर्रत से करीब 5 करोड़ रुपए मिले थे। इस खुलासे के बाद राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कंगना रनौत ने वामपंथी गिरोह की सदस्य स्वरा भास्कर पर कटाक्ष किया है।
@KanganaTeam ने ट्वीट कर स्वरा पर व्यंग्य करते हुए कहा है कि वह यह जानकर चौक गई होंगी की दीपिका पादुकोण को प्रदर्शन में भाग लेने के लिए पैसे मिले, जबकि उसने इतने प्रदर्शन आज तक फ्री में किए हैं।
ट्वीट में कहा गया है, “बेचारी स्वरा तो आज तक सब फ़्रीफ़ंड में कर रही थी। उसे यक़ीन नहीं हो पा रहा कि दीपिका को JNU जाने के पैसे मिलते हैं।”
बेचारी @ReallySwara तो आज तक सब फ़्रीफ़ंड में कर रही थी उसे यक़ीन नहीं हो पा रहा कि दीपिका को JNU जाने के पैसे मिलते हैं 😂😂😂😂 https://t.co/JIbhmVLIva
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 30, 2020
बता दें, यह ट्वीट टीम कंगना रनौत नाम के एक ट्विटर हैंडल से किया गया है, जो फिलहाल वेरिफाइड नहीं है।लेकिन माना जाता है कि यह कंगना का आधिकारिक एकाउंट है।
कंगना ने स्वरा भास्कर पर यह ट्वीट तब किया जब हाल ही रॉ के पूर्व अधिकारी एनके सूद के चौंकाने वाला खुलासा किया था। सूद ने आरोप लगाया था कि दीपिका पादुकोण और पाकिस्तान के आईएसआई एजेंट अनिल मुसर्रत का आपस में कनेक्शन है।
पूर्व खुफिया अधिकारी ने दावा किया था कि दीपिका पादुकोण को जेएनयू का दौरा करने से पहले दो फोन आए थे। एक कॉल कराची से थी और दूसरी दुबई से। उन्होंने कहा कि मुसर्रत या उसके किसी साथी ने पादुकोण से JNU जाने का आग्रह किया था। इसके लिए उन्हें 5 करोड़ रुपए भी दिए थे।
वहीं इस खुलासे के बाद उस विरोध-प्रदर्शन में शामिल रही स्वरा भास्कर ने इन आरोपों को फर्जी बताया है। उन्होंने कहा कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में विरोध-प्रदर्शन में शामिल होने के लिए दीपिका को 5 करोड़ मिलने का दावा सिर्फ लोगों को भ्रमित करने के लिए है। यह आरोप अश्लील और अपमानजनक है।
गौरतलब है कि साल 2020 की शुरुआत में जेएनयू में हुए प्रदर्शन में जाकर दीपिका ने अन्य प्रदर्शनकारियों के साथ उसमें भाग नहीं लिया। लेकिन वहाँ जाकर खड़ी जरूर हुई थीं। इसके बाद दीपिका पर कई तरह के सवाल उठे थे।
बता दें दीपिका ने अपनी फिल्म ‘छपाक’ के रिलीज से ठीक पहले ये स्टंट किया था। वे जेएनयू में छात्रों पर हुई हिंसा के विरोध-प्रदर्शन में पहुँची। लेकिन यहाँ उन्होंने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान पीड़ित बच्चों से मिलकर पूरा मामला जानने-समझने की बजाए, जेएनयू अध्यक्ष आइसी घोष से और उनके दोस्तों से मिलना उचित समझा।
वहीं इस पीआर स्टंट के लिए दीपिका को सीमा पार से भी समर्थन मिला था। पाकिस्तान आर्मी के प्रवक्ता आसिफ गफूर ने खुद ट्वीट कर दीपिका के जेएनयू जाने पर प्रशंसा की थी।