आमिर खान और करीना कपूर खान (Aamir Khan & Karina Kapoor Khan) अभिनीत फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) की दुर्गति हो गई है। हालात को देखते हुए रिलीज के दूसरे यानी शुक्रवार (12 अगस्त 2022) को देश के सिनेमाघरों में हजारों शो रद्द कर दिए गए। अब करीना कपूर की भी हेकड़ी निकल गई है।
फिल्म की अभिनेत्री करीना कपूर खान ने अब लोगों से इस फिल्म को बॉयकाट नहीं करने की विनती की है। उन्होंने लोगों से अपील है कि वे फिल्म को पर्दे पर देखें, क्योंकि इसके लिए आमिर खान और उन्होंने तीन साल का लंबा इंतजार किया है।
बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म धराशायी हो गई है। फिल्म विश्लेषक तरण आदर्श के आँकड़ों के अनुसार, पहले दिन इसकी कमाई सिर्फ 12 करोड़ रुपए रही है, जो इस साल रिलीज हुई अन्य फिल्मों से पहले दिन की कमाई में पीछे है।
TOP 5 – *Day 1* Biz – 2022 Releases…
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 12, 2022
1. #BhoolBhulaiyaa2: ₹ 14.11 cr
2. #BachchhanPaandey: ₹ 13.25 cr [#Holi; shows from post-noon]
3. #LSC: ₹ 12 cr [#RakshaBandhan]
4. #SamratPrithviraj ₹ 10.70 cr
5. #GangubaiKathiawadi: ₹ 10.50 cr#Hindi films. Nett BOC. #India biz. pic.twitter.com/at7eWxYjsH
वहीं, थियेटर में लोगों की अनुपस्थिति को देखते हुए देश भर के कई सिनेमाघर के मालिकों ने शुक्रवार के लिए इसके 1300 शो को रद्द कर दिया है। वहीं, फिल्म रिलीज के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को दोपहर से पहले वाले कई शो में दर्शक नहीं जुटे। वहीं, पहले दिन कुछ ऐसे भी शो रहे जिन में सिर्फ 10-12 दर्शक ही फिल्म देखने पहुँचे।
फिल्म विश्लेषकों का कहना है कि आमिर खान की इस फिल्म को लेकर जो हालात हैं, उसकी उम्मीद उन्हें नहीं थी। इसके पीछे सोशल मीडिया लोगों द्वारा आमिर खान की फिल्म का बॉयकाट एक प्रमुख वजह बताई जा रही है।
अब जबकि फिल्म के लिए हालात हालात बदतर हो गए हैं, कभी टशन में दर्शकों को झिड़कने वाली करीना कपूर लोगों से बहिष्कार नहीं करने का आग्रह कर रही हैं। उन्होंने कहा, “कृपया इस फिल्म का बहिष्कार न करें, क्योंकि यह वास्तव में अच्छे सिनेमा का बहिष्कार करने जैसा है। और लोगों ने इस पर बहुत मेहनत की है। ढाई साल से इस फिल्म पर 250 लोगों ने काम किया है।”
उन्होंने लाल सिंह चड्ढा को एक खूबसूरत फिल्म बताया। उन्होंने आगे कहा, “मैं चाहती हूँ कि लोग मुझे और आमिर (खान) को पर्दे पर देखें। तीन साल हो गए हैं, हमने बहुत लंबा इंतजार किया है। लोगों को इस फिल्म का बहिष्कार नहीं करना चाहिए।”
हालाँकि, उन्होंने फिल्म के बहिष्कार को लेकर यह भी कहा, “मुझे लगता है कि यह केवल लोगों का एक वर्ग है, जो ट्रोलिंग कर रहा है। ये सिर्फ उन लोगों का एक वर्ग है जो शायद आपके सोशल मीडिया पर हैं, जो शायद 1% के बराबर है। लेकिन, सच में मुझे लगता है कि फिल्म को जो प्यार मिल रहा है वह बहुत अलग है।”
फिल्म के प्रमोशन के दौरान करीना कपूर खान ने कहा था कि अगर फिल्म अच्छी होगी तो इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी और ये सभी उम्मीदों के पार चली जाएगी। उन्होंने कहा था कि बॉयकाट जैसी चीजों का अच्छी फिल्म पर असर नहीं होता और वो इसे गंभीरता से भी नहीं लेतीं। एक अन्य इंटरव्यू में करीना कहा था कि विवादों पर सफाई देना वो जरूरी नहीं समझतीं।
इसके पहले उन्होंने दर्शकों को दोयम दर्जे का समझते हुए उन्होंने कहा था कि जिसे नहीं देखना है मत देखे, कोई जबरदस्ती है क्या। दरअसल, इंडस्ट्री में नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) के सवाल में उन्होंने कहा था, “ऑडियन्स ने ही नेपोटिज्म से जुड़े एक्टर्स को स्टार्स बनाया है। आप नहीं जा रहे हो फिल्में देखने तो मत जाओ। किसी ने आपके साथ जोर-जबरदस्ती नहीं की है।”
दूसरी तरफ, आमिर खान लोगों से अपील कर रहे थे कि वो ‘लाल सिंह चड्ढा’ का बॉयकॉट न करें और इसे थिएटर में जाकर देखें। आमिर खान ने कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि उन्हें देश से प्यार नहीं, लेकिन वो गलत हैं।
बता दें कि आमिर खान ने केंद्र में सरकार बदलते ही साल 2015 में कहा था कि भारत में असहिष्णुता बढ़ रही है। उनकी पूर्व पत्नी किरण राव को देश में डर लगता है। आमिर के इस बयान पर काफी विवाद हुआ था। हालाँकि, आमिर उस बयान को लेकर अब बहाने बना रहे हैं।