Saturday, September 7, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजनफेक व्यूज मामले में एक साल बाद 446 पन्नों की चार्जशीट दाखिल, मुंबई पुलिस...

फेक व्यूज मामले में एक साल बाद 446 पन्नों की चार्जशीट दाखिल, मुंबई पुलिस ने रैपर बादशाह और अभिनेत्री कोएना मित्रा को बनाया गवाह

सोनी म्यूजिक इंडिया के सीनियर मार्केटिंग डायरेक्टर सनुजीत भुजबल ने भी क्यूकी डिजिटल मीडिया प्राइवेट लिमिटेड से डील को स्वीकार किया है। इस मामले के एक आरोपित और एथिकल हैकर प्रेमेंद्र शर्मा ने मिड-डे को बताया कि उसके जरिए 7-8 लोगों के फॉलोअर्स बढ़ाए गए थे।

सोशल मीडिया पर फेक फॉलोवर्स जुटाने के मामले में आरोपित सिंगर बादशाह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इस मामले की जाँच कर रही मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सिंगर के खिलाफ एक साल से भी अधिक समय के बाद अब चार्जशीट फाइल कर दिया है। क्राइम ब्रांच द्वारा दायर 446 पन्नों की चार्जशीट में बताया गया है कि गायक आदित्य प्रतीक सिंह उर्फ ​​​​बादशाह ने यू्ट्यूब पर 72 लाख व्यूज पाने के लिए 74 लाख रुपए का भुगतान किया था।

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, चार्जशीट में 11 पंच, 25 गवाह और पाँच आरोपितों के नाम शामिल किए गए हैं। इनमें से चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जाँच एजेंसी ने बादशाह और कोएना मित्रा के अलावा Chtrbox, Qyuki Digital Media Pvt Ltd और Sony Music India के अधिकारियों को गवाह बनाया है। उल्लेखनीय है कि फेक व्यूज का यह केस पिछले साल जुलाई 2020 में उस दौरान सामने आया था, जब गायिका भूमि त्रिवेदी ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर उनके नाम से एक फर्जी आईडी बनाई है। इस मामले की जाँच का जिम्मा फिलहाल बर्खास्त किए गए इंस्पेक्टर सचिन वाजे को सौंपी गई थी। सचिन वाजे उस दौरान क्राइम इंटेलीजेंस यूनिट में थे।

वाजे के सामने बादशाह ने ये कबूल किया था कि वह एक समझौते के तहत सोनी म्यूजिक इंडिया कंपनी से जुड़े थे। उन्होंने ‘पागल है’ गाना रिकॉर्ड किया था और इसे सोनी म्यूजिक इंडिया को दे दिया, जिसे सोनी अपने यूट्यूब चैनल पर प्रसारित करने वाला था। बादशाह ने सोनी से कहा कि अगर इस गाने को 24 घंटे में 72 लाख व्यूज मिले तो यह वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा। बादशाह ने क्राइम ब्रांच को दिए एक बयान में कहा, “मैंने क्यूकी डिजिटल मीडिया प्राइवेट को 74,26,370 रुपए (18% जीएसटी सहित) का भुगतान किया था।”

इस मामले में ‘क्यूकी डिजिटल मीडिया प्राइवेट लिमिटेड’ के सीएफओ महेंद्र पटेल ने क्राइम ब्रांच के सामने बताया था कि उनकी कंपनी तैयार विज्ञापनों की वीडियो कंटेंट को प्रमोट करती है। उन्होंने कहा, “बादशाह के गाने ‘पागल है’ के प्रचार के लिए सोनी म्यूजिक के जय मेहता ने हमारी कंपनी से संपर्क किया। हमारी कंपनी ने बादशाह के गाने ‘पागल है’ को यूट्यूब पर प्रमोट किया और बदले में बादशाह से जीएसटी के साथ 74,26,370 रुपए लिए गए थे।”

सोनी म्यूजिक इंडिया के सीनियर मार्केटिंग डायरेक्टर सनुजीत भुजबल ने भी क्यूकी डिजिटल मीडिया प्राइवेट लिमिटेड से डील को स्वीकार किया है। इस मामले के एक आरोपित और एथिकल हैकर प्रेमेंद्र शर्मा ने मिड-डे को बताया कि उसके जरिए 7-8 लोगों के फॉलोअर्स बढ़ाए गए थे। शर्मा के अलावा अन्य आरोपी अभिषेक दावड़े, कासिफ मंसूर, विजय बंथिया और तबीश अली मीर फिलहाल हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ग्रामीण और रिश्तेदार कहते थे – अनाथालय में छोड़ आओ; आज उसी लड़की ने माँ-बाप की बेची हुई जमीन वापस खरीद कर लौटाई, पेरिस...

दीप्ति की प्रतिभा का पता कोच एन. रमेश को तब चला जब वह 15 वर्ष की थीं और उसके बाद से उन्होंने लगातार खुद को बेहतर ही किया है।

शेख हसीना का घर अब बनेगा ‘जुलाई क्रांति’ का स्मारक: उपद्रव के संग्रहण में क्या ब्रा-ब्लाउज लहराने वाली तस्वीरें भी लगेंगी?

यूनुस की अगुवाई में 5 सितंबर 2024 को सलाहकार परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इसे "जुलाई क्रांति स्मारक संग्रहालय" के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -