Wednesday, November 13, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजनएयरपोर्ट गए AAP नेता राघव चड्ढा, परिणीति चोपड़ा को रिसीव किया… एक ही गाड़ी...

एयरपोर्ट गए AAP नेता राघव चड्ढा, परिणीति चोपड़ा को रिसीव किया… एक ही गाड़ी में बैठ निकल लिए: पार्टी के सांसद दे चुके हैं बधाई

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा दोनों ने इंग्लैंड से अपनी पढ़ाई की है और इसी दौरान दोनों एक दूसरे को जानते थे। AAP सांसद संजीव अरोड़ा ने चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी।

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट पर एक साथ देखा गया। आम आदमी पार्टी के नेता ने परिणीति को एयरपोर्ट से रिसीव किया और एक ही गाड़ी में सवार होकर निकल गए। बताया जा रहा है कि एक हफ्ते के भीतर दोनों की यह तीसरी मुलाकात है। यही वजह है कि मीडिया में उनके शादी की अटकलें तेज हो गई हैं। सिंगर और एक्टर हार्डी संधू ने भी एक इंटरव्यू के दौरान राघव और परिणीति के रिश्तों की खबरों पर मुहर लगा दी है।

मुंबई में लगातार दो दिन लंच और डिनर डेट पर साथ देखे जाने के बाद से ही राघव और परिणीति के बीच रिलेशनशिप की खबरें सामने आई थीं। अब दिल्ली एयरपोर्ट पर दोनों को साथ देखा गया है। एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी गार्ड्स से घिरे राघव और परिणीति मीडिया के सवालों से बचते नजर आए। एयरपोर्ट से निकलकर परिणीति सीधे राघव के साथ कार में बैठ गईं।

मंगलवार (28 मार्च 2023) को AAP सांसद संजीव अरोड़ा ने चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी थी। इसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि दोनों ने सगाई कर ली है। दूसरी तरफ सिंगर और एक्टर हार्डी संधू ने भी डीएनए को दिए साक्षात्कार में दोनों के रिश्तों पर मुहर लगा दी। उन्होंने कहा कि आखिरकार परिणीति अपनी जिंदगी में सेटल हो रही हैं। संधू ने कहा, “मैं बहुत खुश हूँ कि ऐसा हो रहा है, मैं आगे के लिए उन्हें शुभकामनाएँ देता हूँ।”

हार्डी संधू ने कहा कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान परिणीति ने उनसे सही लड़का मिलने पर शादी की बात कही थी। संधू ने कहा कि उन्होंने परिणीति से फोन पर बात कर उन्हें बधाई दी है। रिपोर्टों के अनुसार राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा दोनों ने इंग्लैंड से अपनी पढ़ाई की है और इसी दौरान दोनों एक दूसरे को जानते थे। राघव ने लंदन स्कूल ऑफ इकॉनमिक्स से पढ़ाई की है जबकि परिणीति ने मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की है।

आपको बता दें कि राघव चड्ढा को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी की थी। उनके अनुसार भाजपा वाले मनीष सिसोदिया की तरह राघव चड्ढा को भी गिरफ्तार करवा सकते हैं। भविष्यवाणी तो सही नहीं हुई लेकिन व्यक्तिगत जीवन में किसी को एयरपोर्ट पर रिसीव करने जरूर जाने लगे!

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

गैर मुस्लिमों को जबरन नहीं परोसा जाएगा ‘हलाल मांस’, एअर इंडिया का बड़ा फैसला: जानें यह कैसे सही दिशा में कदम

देश की प्रमुख एयरलाइन एअर इंडिया ने फैसला किया है कि वह अब गैर-मुस्लिम यात्रियों को हलाल माँस नहीं परोसेगी।

बढ़कर 21% हुए मुस्लिम, 54% तक घटेंगे हिंदू: बांग्लादेशी-रोहिंग्या बदल रहे मुंबई की डेमोग्राफी, TISS की जिस रिपोर्ट से घुसपैठ पर छिड़ी बहस उसके...

अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्या मुस्लिमों का घुसपैठ मुंबई में बड़े पैमाने पर सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक बदलाव ला रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -