बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ने वाली एसएस राजामौली की फिल्म ‘RRR’ ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड (Golden Globe Awards) में भी इतिहास रच दिया है। फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’ को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का पुरस्कार मिला है। इस गाने के तेलुगू वर्जन को एमएम कीरावानी (MM Keeravaani) ने कंपोज किया है।
The winner for Best Song – Motion Picture is @mmkeeravaani for their song “Naatu Naatu” featured in @rrrmovie! Congratulations! 🎥✨🎵 #GoldenGlobes pic.twitter.com/ePaXzJ1AoL
— Golden Globe Awards (@goldenglobes) January 11, 2023
जैसे ही ‘नाटू नाटू’ को अवॉर्ड मिलने की घोषणा हुई राजामौली, रामचरण और जूनियर एनटीआर खुशी से झूम उठे। ‘RRR’ फिल्म की तरफ से ट्वीट कर कहा गया है, “इंडिया…सुबह उठने के लिए यह बेस्ट न्यूज है। नाटू-नाटू सॉन्ग गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीतने वाली पहली एशियाई सॉन्ग बन गई है।”
INDIAAAAAAAA…. THIS IS THE BEST NEWS to WAKE UP TO!! 🇮🇳🇮🇳🇮🇳#NaatuNaatu becomes the first ever Asian song to win a #GoldenGlobes . 🤘🏻🌋 #RRRMovie pic.twitter.com/LXHZqhmNaY
— RRR Movie (@RRRMovie) January 11, 2023
इस गाने की शूटिंग यूक्रेन के राष्ट्रपति भवन में हुई थी। इसका डांस स्टेप प्रेम रक्षित ने तैयार किया है। रक्षित ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे कभी घोर आर्थिक तंगी की वजह से सुसाइड करना चाहते थे।
कीरावानी ने गोल्डन ग्लोबन अवॉर्ड ग्रहण करते हुए ख़ुशी का इजहार किया। फिल्म के कलाकार एन टी रामाराव जूनियर और रामचरण को गाने में शानदार प्रस्तुति देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “राम चरण और रामा राव को पूरी ताकत के साथ डांस करने के लिए शुक्रिया।” इस गाने ने इस श्रेणी में बड़े-बड़े दिग्गजों को हराकर यह पुरस्कार प्राप्त किया है। ‘नाटू-नाटू’ के साथ टेलर स्विफ्ट और लेडी गागा समेत कई दिग्गजों के गाने को भी पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया था।
आपको बता दें कि 80वें गोल्डन ग्लोब पुरस्कार का आयोजन अमेरिका में हो रहा है। यहाँ कैलिफोर्निया के बवर्ली हिल्स स्थित बवर्ली हिल्टन में इस समारोह का आयोजन किया जा रहा है। RRR फिल्म को दो श्रेणियों के लिए नॉमिनेट किया गया था। फिल्म को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग और नॉन इंग्लिश लैंग्वेज के लिए नॉमिनेट किया गया है। बेस्टओरिजिनल सॉन्ग के लिए फिल्म ने पुरस्कार जीत लिया है।
Happy to be here..:) #GoldenGlobes pic.twitter.com/hpt7dOt6gK
— rajamouli ss (@ssrajamouli) January 11, 2023
समारोह में RRR फिल्म के कलाकार रामचरण और रामा राव भी शामिल हुए हैं। गोल्डन ग्लोबल कार्पेट पर लाल धोती में दिखे। उल्लेखनीय है कि फिल्म ‘RRR’ सीताराम राजू और कोमाराम भीम नाम के दो बहादुर क्रांतिकारियों पर आधारित है। फिल्म ने भारत समेत दुनियाभर में शानदार बिजनेस किया था। इससे पहले एसएस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली’ ने भी सफलता के झंडे गाड़े थे। फिल्म को दो भागों में बनाया गया था।