बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान और सैफ अली खान परिवार समेत मालदीव टूर के लिए रवाना हुए हैं। सैफ 16 अगस्त को 51 साल के होने जा रहे हैं और ऐसे में उनके जन्मदिन को मनाने लिए ये टूर पर गए हैं। सैफ के साथ उनका बड़ा बेटा तैमूर और छोटा बेटा जहांगीर भी एयरपोर्ट पर दिखा। कोरोना के कारण सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार मास्क अनिवार्य किया गया है, लेकिन कपल एयरपोर्ट पर बिना किसी मास्क के था। इस कारण से सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
उनके इस वीडियो को फोटोग्राफर विरल भियानी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। इसमें स्पष्ट देखा जा सकता है कि दोनों में किसी ने भी मास्क नहीं पहना था। बस इसी गलती के कारण जहाँ आम लोगों पर जुर्माने का प्रावधान है वहीं बॉलीवुड स्टार्स अपनी लापरवाही से कानून और व्यवस्था को भी ठेंगा दिखा कर निकल जाते हैं। अभिनेता ने प्राइवेट प्लेन के जरिए यह यात्रा की।
लोग मास्क नहीं पहनने को लेकर सवाल कर रहे हैं कि आखिर इन्होंने मास्क क्यों नहीं पहने हैं?
यूजर गिरी-एन-जाट ने बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्री को मास्क लगाने की सलाह दी।
सुमिता नरूला नाम की यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए मीडिया को ही दोषी ठहराया और कहा, “बाप रे ये लोग कितने गंदे तरीके से तुम लोगों को लुक दे रहे हैं। शर्म नहीं आती तुम लोगों को मैम-मैम कर रहे हो।” वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि इन्हें इतना महत्व ही क्यों देते हैं?
एंजेल नाम की यूजर ने कहा कि सारा औऱ इब्राहिम को करीना-सैफ के साथ छुट्टियों में जाते कभी नहीं देखा। तैमूर भी अमृता सिंह के घर पर कभी नहीं दिखा। ऐसा लगता है कि सैफ उन सभी को भूल चुके हैं और अपने नए परिवार के साथ ज्यादा खुश हैं।
एक अन्य यूजर ने करीना कपूऱ खान को टैग कर पूछा कि उनके मास्क कहाँ हैं? क्या उनके लिए कानून नहीं है? इसके साथ ही उसने मुंबई पुलिस को भी टैग किया है।
बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण अन्य राज्यों की अपेक्षा तेजी से बढ़ रहा है। वहाँ बीते 24 घंटे के दौरान 5,000 से अधिक नए संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा राज्य में 63,262 एक्टिव केस हैं। वहीं कुल संक्रमितों की बात करें तो राज्य 63,87,863 लोग अब तक संक्रमित हुए हैं। हालाँकि, इनमें से 61,86,223 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं।