फिल्म ‘The Kerala Story’ ने 10 दिनों में लगभग 136 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है। फिल्म का दूसरा वीकेंड काफी शानदार रहा। शुक्रवार (12 मई, 2023) को इसने 12.35 करोड़ रुपए का कारोबार किया, वहीं शनिवार को इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 19.50 करोड़ रुपए रहा। ये भारत में नेट कमाई के आँकड़े हैं। रविवार को फिल्म 23 करोड़ रुपए से भी अधिक कमा सकती है और इस तरह 10 दिनों में 136 करोड़ रुपए के आँकड़े को इसने पार कर लिया है।
अगर दुनिया भर की कमाई की बात करें तो इसने 150 करोड़ रुपए के आँकड़े को पार कर लिया है। फिल्म उसी तरह ट्रेंड कर रही है, जिस तरह ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘कांतारा’ ब्लॉकबस्टर हुई थी। ‘द केरल स्टोरी’ को सुपर-डुपर हिट का तमगा मिल गया है और फिल्म ब्लॉकबस्टर की श्रेणी में भी आ सकती है। इसने कमाई के मामले में शाहरुख़ खान की ‘पठान’ को भी पीछे छोड़ दिया है। ‘पठान’ ने 117.28% का प्रॉफिट कमाया था।
‘पठान’ का बजट 294 करोड़ रुपए के आसपास था, जबकि ‘The Kerala Story’ का कुल बजट इसका लगभग 10वाँ हिस्सा, अर्थात 30 करोड़ रुपए है। इस तरह इसने अब तक प्रतिशत लाभ के मामले में ‘पठान’ को काफी पीछे छोड़ दिया है। 10 दिनों में ‘द केरल स्टोरी’ ने 283% का लाभ कमा कर सबको चौंका दिया है। फिल्म का नेट प्रॉफिट 106 करोड़ रुपए के आसपास है। अभी ‘The Kerala Story’ और भी ज्यादा कमाई करेगी।
#TheKeralaStory is a ONE-HORSE RACE… Has a SUPER-SOLID [second] Sat, cruises past ₹ 💯 cr in style… The BIG JUMP was on the cards, given the trends… Biz on [second] Sun should be HUGE again… [Week 2] Fri 12.35 cr, Sat 19.50 cr. Total: ₹ 112.99 cr. #India biz. #Boxoffice… pic.twitter.com/unr9iCEFgj
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 14, 2023
कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में फिल्म देर से रिलीज हुई है, ऐसे में वहाँ के आँकड़े आने अभी बाकी हैं। फिल्म का निर्माण विपुल अमृतलाल शाह ने किया है, जबकि सुदीप्तो सेन इसके निर्देशक हैं। वहीं अदा शर्मा ने इसमें मुख्य किरदार निभाया है। अदा शर्मा ने फिल्म को रिलीज की अनुमति देने के लिए सेंसर बोर्ड और सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद दिया। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा युवा लड़कियों को ये फिल्म दिखाने की वकालत की। ‘The Kerala Story’ में बताया गया है कि किस तरह हिन्दू लड़कियों को निशाना बना कर धर्मांतरण के जाल में फँसाया जा रहा है।