भारत और श्रीलंका के बीच 17 सितंबर 2023 को दोपहर 3 बजे से एशिया कप का फाइनल खेला जाना है। इसके लिए दोनों में पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन अगर मौसम बेईमान हुआ तो सारी तैयारियाँ बारिश की भेंट चढ़ जाएँगी। ऐसे में सवाल यह है कि अगर मैच में बारिश हुई तो फाइनल किसके नाम होगा?
दरअसल, एशिया कप का फाइनल कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में होना है। मौसम की जानकारी देने वाली वेबसाइट एक्यूवेदर की मानें तो कोलंबो में बारिश होने की 90% आशंका है। अगर टॉस के बाद किसी तरह मैच शुरू हो जाता है तो भी दिनभर बूँदा-बाँदी और तेज बारिश हो सकती है। कोई भी वनडे मैच का रिजल्ट पाने के लिए दोनों टीमों का कम-से-कम 20 ओवर बल्लेबाजी करना जरूरी है।
हालाँकि, बारिश की आशंका के बीच अच्छी खबर यह है कि फाइनल के लिए अगले दिन यानि 18 सितंबर 2023 को रिजर्व डे रखा गया है। यानि कि मैच जहाँ से खत्म होगा, अगले दिन वहीं से शुरू होगा। जैसा कि भारत-पाकिस्तान मैच में भी हुआ था।
इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि रिजर्व डे में भी 80% बारिश होने की आशंका है। यूँ तो पूरा एशिया कप बारिश के साए में हुआ है, लेकिन फाइनल बारिश के चलते धुलने से दोनों टीमों के प्लेयर्स के साथ ही क्रिकेट फैंस को भी निराशा हाथ लग सकती है।
अगर मैच नहीं हुआ तो क्या होगा?
तमाम बातों के बाद आखिरकार सवाल वही है कि अगर 17 और 18 सितंबर दोनों दिन बारिश होती रही, यानि कि अगर रिजर्व डे में भी मैच पूरा नहीं हो पाया तब एशिया कप का विजेता कौन होगा? ऐसी स्थिति में वही होगा, जो 21 साल पहले साल 2002 में हुए चैंपियंस ट्रॉफी में हुआ था।
तब भी फाइनल में भारत और श्रीलंका आमने-सामने थे। बारिश के चलते मैच नहीं हो सका था। इसके बाद दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया था। बारिश होने की स्थिति में इस बार भी भारत और श्रीलंका संयुक्त विजेता होंगे।