पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद के संयुक्त सत्र में अनुच्छेद-370 के विषय पर बयान दिया है।इमरान खान ने पाकिस्तान के संसद सत्र के दौरान धमकी देते हुए कहा है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 (Article-370) हटाने के कारण भारत में पुलवामा जैसी घटनाएँ होंगी। उन्होंने कहा कि वो इस मामले को संयुक्त राष्ट्र लेकर जाएँगे। इमरान खान का कहना है कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय समुदाय को बताएगा कि बीजेपी की नस्लवादी विचारधारा के कारण भारत में अल्पसंख्यकों के साथ कैसा बर्ताव किया जा रहा है।
Pakistan Prime Minister Imran Khan at the Joint Session of Parliament: We will take the case of Kashmir to the United Nations & apprise the International community of the treatment of minorities in India under the racist ideology of the BJP. (File pic) pic.twitter.com/XW5FiXsB28
— ANI (@ANI) August 6, 2019
पाकिस्तान के संसद में इमरान खान ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) की समस्या के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि मौजूदा माहौल में भारत के सभी नागरिकों के अधिकार समान नहीं हैं।
मोहम्मद अली जिन्ना का जिक्र करते हुए इमरान खान ने कहा, “कायदे आजम ने पहले ही बता दिया था कि अविभाजित भारत में कैसे बहुसंख्यक हिंदू भारतीय मुस्लिमों को बंधक बना लेंगे।”
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 (Article-370) हटाने के भारत सरकार के फैसले की निंदा की है। पाकिस्तान ने इसे भारत का गैर-कानूनी और एकपक्षीय कदम बताते हुए कहा है कि वह इसके खिलाफ हरसंभव विकल्प पर काम करेंगे।