काला हिरण मारने के मामले में सलमान खान के साथ आरोपित रहे बॉलीवुड ऐक्टर सैफ अली खान पर बुधवार (15 जनवरी 2025) की रात चाकुओं से हमला कर दिया गया। हमलावर ने इस दौरान उनके साथ हाथापाई भी की। मुंबई के बांद्रा स्थित आवास में हमले के बाद घायल ऐक्टर को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के समय सैफ अली खान के परिवार के कुछ सदस्य घर में मौजूद थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ अली खान को 6 बार चाकू मारा गया है। एक घाव गर्दन पर है और एक रीढ़ के पास लगी है। रीढ़ के पास जख्म थोड़ा गहरा है। उनकी सर्जरी की जा रही है। डॉक्टरों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है। इस हमले में सैफ अली खान के साथ-साथ उनकी नौकरानी भी घायल हुई है। हालाँकि, नौकरानी को मामूली चोट आई है।
मुंबई पुलिस के मुताबिक, यह घटना बीती रात लगभग 2 बजे के करीब हुई। एक अज्ञात शख्स उनके घर में घुस आया और फिर वहाँ मौजूद नौकरानी से बहस करने लगा। इसी दौरान वहाँ सैफ अली खान भी आ गए। उन्होंने उस अज्ञात शख्स को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन वह अभिनेता पर भड़क गया और गुस्से में सैफ अली खान पर चाकू से वार करने लगा। दोनों के बीच हाथापाई भी हुई।
#SaifAliKhan’s family and team have released an official statement about his current condition.#Trending pic.twitter.com/hb4FkJlxAT
— Filmfare (@filmfare) January 16, 2025
दरअसल, सैफ अली खान के घर में एक पाइपलाइन है, जो उनके बेडरूम के पास तक जाता है। माना जा रहा है कि हमलावर इसी रास्ते में घर में घुसा होगा। हालाँकि, पुलिस इसकी जाँच कर रही है कि हमलावर घर में कैसे घुसा और वह कौन है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त हमला हुआ था, उस समय करीना कपूर और उनके दोनों बच्चे भी घर में ही थे।
इस मामले में सैफ अली खान के पीआर का आधिकारिक बयान आया है। बयान में कहा गया है कि सैफ अली खान के घर में चोरी की कोशिश हुई है। वहीं, करीना कपूर की टीम ने कहा कि उनके घर में चोरी की कोशिश हुई है और सैफ को हाथ में चोट लगी है। बयान में कहा गया है कि इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लीलावती अस्पताल ने भी बयान जारी किया है 6 घाव बताए हैं।
बता दें कि काला हिरण मारने के मामले में सलमान खान के साथ सैफ अली खान भी आरोपित थे। हालाँकि, इस मामले के 20 साल बाद कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया था। अभिनेता सलमान खान को 1998 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान अपने साथी कलाकारों- सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम के साथ दो काले हिरणों को मारने का आरोपित बनाया गया था।
इस मामले में सलमान खान के साथ-साथ सैफ अली खान एवं आरोपित बरी हो गए हैं। इसको लेकर बिश्नोई समाज सलमान खान से आज भी खफा रहता है, क्योंकि इस कुकृत्य के लिए उन्होंने आज तक माफी नहीं माँगी है। इसको लेकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान पर कई बार हमला भी किया है और उन्हें धमकी भी दी है। काला हिरण की हत्या समय की गई थी, तब फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के लिए राजस्थान गए थे।