Monday, September 16, 2024
Homeदेश-समाजदिल्ली में छठ प्रतिबंध को तोड़ श्रद्धालुओं को BJP ने कराई घाट पर एंट्री:...

दिल्ली में छठ प्रतिबंध को तोड़ श्रद्धालुओं को BJP ने कराई घाट पर एंट्री: केजरीवाल सरकार को लोगों ने दी बद्दुआएँ

दिल्ली के भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा, "यमुना में नाले का गंदा पानी डाला जाता है जिसको साफ करने के प्लांट को लगाने के लिए केंद्र सरकार ने 2,419 करोड़ रुपए दिल्ली सरकार को दिए हैं। लेकिन दिल्ली सरकार ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की और वो पैसा कहाँ गया किसी को नहीं पता।"

हर साल छठ का महापर्व दिल्ली में कितनी धूमधाम से मनता है ये किसी से छिपा नही है, लेकिन इस बार दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने श्रद्धालुओं को यमुना नदी के घाट पर छठ पूजा करने से मना कर दिया और घाट पर बैरिकेडिंग कर दी गई। हर श्रद्धालु निराश होकर घाट से थोड़ी दूर बैठ अनुमति का इंतजार कर रहा था। लेकिन शाम तक सुनवाई न होने पर भारतीय जनता पार्टी ने ये बैरिकेडिंग तोड़ने का फैसला किया और घाट के पास पहुँच कर सभी भक्तों को अंदर पहुँचाया।

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) के आदेश के मुताबिक यमुना नदी के घाट पर छठ पूजा करने की अनुमति नहीं है। ऐसे में बैरिकेडिंग हटने से पहले की तस्वीरों में देख सकते हैं कि सभी श्रद्धालु आस लगाए इंतजार कर रहे हैं। वहीं कुछ सोच रहे हैं कि ये सब क्या हो रहा है।

शाम को आई तस्वीरों में दिख रहा है कि बीजेपी के नेता परवेश साहिब सिंह ने आईटीओ यमुना घाट पर लगे छठ पूजा प्रतिबंध तोड़कर श्रद्धालुओं का घाट के पास स्वागत किया। इस दौरान नारे लग रहे हैं, “छठी मैया के सम्मान में परवेश भैया मैदान में।”

वीडियो को भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी शेयर किया है। वहीं, यमुना घाट पर छठ पूजा मनाने को लेकर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “हम उस प्रतिबंध को नहीं मानते और हम इस प्रतिबंध को तोड़ रहे हैं। हम जाएँगे (सोनिया विहार यमुना घाट) और जो रोकने वाले होंगे हम उन लोगों से जूझेंगे।”

दिल्ली के भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने यमुना सफाई के लिए केजरीवाल सरकार पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, “यमुना में नाले का गंदा पानी डाला जाता है जिसको साफ करने के प्लांट को लगाने के लिए केंद्र सरकार ने 2,419 करोड़ रुपए दिल्ली सरकार को दिए हैं। लेकिन दिल्ली सरकार ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की और वो पैसा कहाँ गया किसी को नहीं पता।”

बता दें कि आज अरविंद केजरीवाल ने वीडियो संदेश के साथ हर किसी को छठ महापर्व की शुभकामनाएँ दी थीं। उनकी इस वीडियो के नीचे लोग उन्हें उनके पिछले वादे याद दिला रहे हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि बस 5 साल दीजिए, यमुना को इतनी सुंदर बना देंगे कि वहाँ लोग बच्चों के साथ पिकनिक मनाने जाएँगे।

कुछ लोगों ने केजरीवाल सरकार को छठ पर्व मनाने पर बैन लगाने के कारण बद्दुआएँ भी दीं। दीपक चंद्रवंशी ने कहा, “विनाश काले विपरीत बुद्धि। तेरा सत्यानाश हो केजरीवाल। छठी मैया तुझे कभी माफ नहीं करेंगी और पूर्वांचल वासी भी तुझे कभी माफ नहीं करेंगे। तूने जो इस महान पर्व के साथ खिलवाड़ किया है। तू दर-दर ठोकरें खाता फिरेगा लेकिन तेरा स्थाई जगह कहीं नहीं मिलेगा। जय छठी मैया इस इंसान को सद्बुद्धि देना।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘नई परंपरा’ बता काँवड़ यात्रा नहीं निकालने दी, अब उसी रास्ते से ईद-मिलाद की जुलूस निकालने पर अड़े: जानिए बरेली में क्यों हुआ बवाल

हिन्दू संगठनों कहा कि इसी वर्ष इस रास्ते पर काँवड़ यात्रा नहीं निकलने दी गई थी। मुस्लिमों ने सावन माह के दौरान यहाँ से निकलने वाली काँवड़ यात्रा का यह कह कर विरोध किया था कि यह नई परंपरा है।

डोनाल्ड ट्रंप पर फिर से हमला, गोल्फ कोर्स में AK-47 से हत्या कर रिकॉर्डिंग करने का था इरादा: जानिए कौन है हमलावर, पिछली बार...

राउथ ने हत्या के इरादे से झाड़ियों में गो-प्रो सेट कर लिया था और स्नाइपर भी लगा ली थी। वो सिर्फ वहाँ लेटकर ट्रंप के आने का इंतजार कर रहा था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -