करतापपुर कॉरिडोर पर कल (अक्टूबर 24, 2019) भारत और पाकिस्तान के बीच फैसला हो गया। दोनों देशों के अधिकारियों ने सहमति-पत्र पर अपने हस्ताक्षर किए और घोषणा हुई कि अब निर्धारित पोर्टल पर जाकर यहाँ जाने के लिए पंजीकरण किया जा सकता है। इस समझौते के बाद अब भारत के तीर्थयात्री बिना वीजा के सिर्फ़ पासपोर्ट लेकर कॉरिडोर के जरिए करतारपुर जा सकते हैं।
दिलचस्प यह है कि भले ही इसके उद्घाटन की तारीख 9 नवंबर की रखी गई है लेकिन सोशल मीडिया पर करतारपुर कॉरिडोर की चमचमाती झलक देखने को मिल गई है। ट्विटर पर बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने कॉरिडोर की वीडियो डाली है और करतारपुर साहिब को नमन किया है। उन्होंने इस वीडियो का साभार अपने किसी पाकिस्तानी दोस्त को दिया है।
The first view of #kartarpurcorridor #KartarpurSahib #jobolesonihaal #wahegurujikifateh #wahegurujikakhalsa. ?????? source- my pakistani bff #sistahfromanothamother pic.twitter.com/SkNdvat609
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) October 24, 2019
इस झलक को देखने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ आई हैं। किसी ने इस वीडियो के लिए रवीना टंडन को शुक्रिया कहा है। तो किसी ने इस स्थल को देखकर कहा है कि उन्हें लग रहा है कि इसे देखकर ही उन्होने करतारपुर साहिब के दर्शन कर लिए।
Wow❤ .. Kartarpur Sahib’s corridor view is looking awesome? .. Already feeling like going there for Kartarpur Sahib’s darshan!?? .. Thank you for sharing sis!?? #jobolesonihaal #wahegurujikakhalsaWahegurujikifateh
— Sandy Sandhu (@Sandy__Sandhu) October 24, 2019
एक यूजर ने रवीना टंडन को पत्रकारों से भी तेज बताया, वहीं कुछ यूजर्स ने कॉरिडोर एंट्री के लिए 20 डॉलर वाली शर्त पर अपनी नाराजगी जताई। लोगों ने कहा कि उनका यहाँ जाने का बहुत मन है लेकिन वे पाकिस्तान को पैसे नहीं देना चाहते, क्योंकि उन पैसों से पाकिस्तान हमारी सेना के ख़िलाफ गोलियाँ खरीदेगा।
Waheguru ji da khalsa waheguru ji di fateh
— Sleeping baba yaga (@Baaba_Yaga) October 24, 2019
I would have gone but i wish not want to pay pakistan that would buy the bullet for my soldier
एक यूजर ने रवीना टंडन को पाकिस्तान के लोगों पर भरोसा न करने की सलाह दी। यूजर ने कहा ये लोग पाक सेना और आतंकियों के लिए काम करते हैं। इसलिए इनसे दूर रहें। पीठ में छूरा मार देंगे, पता भी नहीं चलेगा।
Don’t trust these ppl
— Pawan Gogna (@pgogna) October 25, 2019
पीठ में कब छुरा मार देंगे पता भी नहीं चलेगा।
They work for Pak army & terrorists
I would have there #KartarpurSahib but I wish not want to pay them the entry tax that buy the bullet for my indian soldiers brothers. & for other terror activities.
Sorry God