इंग्लैंड में एक ही रात में पाँच मस्जिदों पर हमला किया गया। इन हमलों में स्लेजहैमर (लंबे हत्थे वाला हथौड़ा) का इस्तेमाल कर मस्जिद को नुकसान पहुँचाया गया। जिन मस्जिदों पर हमला किया गया, वो सभी बर्मिंघम में ही हैं। वेस्ट मिडलैंड्स की आतंकवाद-रोधी पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
स्थानीय पुलिस को सबसे पहले बर्चफील्ड रोड स्थित जामा मस्जिद से किसी व्यक्ति द्वारा स्लेजहैमर से खिड़कियों को तोड़ने की शिकायत मिली। इसी मामले की जाँच के दौरान पता चला कि बर्मिंघम इलाके में स्थित अन्य चार मस्जिदों पर भी एकसमान रूप से हमला करके क्षति पहुँचाई गई है।
बर्चफील्ड रोड स्थित जामा मस्जिद के अलावे एर्डिंगटन के स्लेड रोड, विटॉन रोड, एस्टन और पेरी बैर में ब्रॉडवे स्थित मस्जिद में स्लेजहैमर से ही हमला करके नुकसान पहुँचाया गया। हमलों के पीछे का मकसद अज्ञात है लेकिन वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस ऐसा मान रही है कि सारे हमले एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं।
आपको बता दें कि 15 मार्च को न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर के अल नूर मस्जिद में की गई गोलीबारी में लगभग 50 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले के पीछे की वजह ‘इस्लामोफोबिया’ था, जिसे हमलावर ने बताया भी था।
पढ़ें : ‘इस्लामोफोबिया’ और मल्टीकल्चरलिज़्म के मुखौटे के पीछे छिपी कड़वी सच्चाई है न्यूज़ीलैंड का नरसंहार