T-20 विश्व कप- 2021 में पाकिस्तान से हार के कारण भारत को ICC टी-20 रैंकिंग में 1 स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है। भारत अब टी-20 विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान से खिसक कर तीसरे नंबर पर पहुँच गया है। वहीं, लगातार 3 जीत हासिल कर पाकिस्तान ने ICC टी-20 विश्व रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।
रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड अभी भी नंबर 1 टीम बनी हुई है। टी-20 विश्व कप की शुरुआत के समय पाकिस्तान भारत से 5 अंक पीछे चल रहा था। अंकतालिका में अब पाकिस्तान के 265 अंक हैं, जबकि 264 अंकों के साथ भारत तीसरे नंबर पर है।
Amid all the excitement of a winning streak in the #T20WorldCup #Pakistan have jumped to No. 2 in the @icc T20 rankings relegating #India to No. 3#PAKvAFG #AFGvPAK pic.twitter.com/Y9JiipULyt
— Faisal Siddiqi (@mfs) October 29, 2021
शीर्ष पर मौजूद इंग्लैंड के कुल 279 अंक हैं। बुधवार (27 अक्टूबर 2021) को जारी आंकड़ों में बंगलादेश के साकिब अल हसन शीर्ष ऑल राउंडर बने हुए हैं। इस क्रम में दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी हैं। इस लिस्ट में भारत के हार्दिक पांड्या शीर्ष 10 की संख्या से भी बाहर हैं। बल्लेबाजों की लिस्ट में भारत के विराट कोहली पाँचवें नंबर पर हैं। नंबर 1 पर इंग्लैंड के डेविड मलान हैं।
Dawid Malan leads the T20 Batting charts with Babar Azam closing on him. Who do you think will score the most runs this T20 World Cup? #T20WorldCup #ICC #Cricket #Rankings #Top10 #Babar #Kohli #KLRahul #Finch #Malan pic.twitter.com/Hi9ZMG0WAJ
— CricClubs (@cricclubs) October 29, 2021
गेंदबाजी में भी विदेशी खिलाड़ी आगे चल रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज़ तबरेज शम्सी दुनिया के नंबर वन T20 गेंदबाज बने हुए हैं। इसी क्रम में श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा दूसरे स्थान पर हैं। भारत के भुवनेश कुमार 11 वें नंबर पर हैं।