Sunday, April 28, 2024
Homeविविध विषयअन्यकितनी बार भारत पहुँचा वर्ल्ड कप के सेमीफइनल में, कैसा रहा है रिकॉर्ड: न्यूजीलैंड...

कितनी बार भारत पहुँचा वर्ल्ड कप के सेमीफइनल में, कैसा रहा है रिकॉर्ड: न्यूजीलैंड से बड़े मैच से पहले जान लीजिए ये बातें, वानखेड़े में क्या होनी चाहिए रणनीति

इसके पश्चात भारत 1987, 1996 और 2003 में सेमीफाइनल में पहुँचा। 2003 में भी भारत जीतकर फाइनल में पहुँचने में सफल रहा था लेकिन ऑस्ट्रेलिया से हार गया था।

15 नवम्बर 2023 को विश्वकप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला है। यह मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। यह मैच तय करेगा कि भारत इस बार विश्वकप का फाइनल खेलेगा कि नहीं।

वर्तमान विश्वकप 2023 को मिलाकर अब तक कुल एक दिवसीय विश्वकप आयोजित किए गए हैं। इनमें से 8 बार भारत सेमीफाइनल मुकाबलों में पहुँचने में कामयाब रहा है। हालाँकि, इनमें से जीत मात्र तीन मुकाबलों में हासिल हुई है। 4 में हार का सामना करना पड़ा है और 1 का निर्णय कल के मैच से आएगा। भारत ने जो तीन सेमीफाइनल जीते हैं, उनमें से 2 बार फाइनल मुकाबला भी जीतने में कामयाब रहा है।

भारत पहली बार वर्ष 1983 में सेमीफाइनल तक पहुँचा था। यह मुकाबला भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इस मैच में सफल होने के बाद भारत ने विश्वकप भी जीता था। यह भारत द्वारा जीता गया पहला विश्वकप था।

इसके पश्चात भारत 1987, 1996 और 2003 में सेमीफाइनल में पहुँचा। 2003 में भी भारत जीतकर फाइनल में पहुँचने में सफल रहा था लेकिन ऑस्ट्रेलिया से हार गया था। 2003 में भारत केन्या को हराकर फाइनल में पहुँचा था। इसके पश्चात 2007 के विश्वकप में भारत पहली स्टेज से ही बाहर हो गया था। हालाँकि, 2011, 2015 और 2019 में भारत सेमीफाइनल में पहुँचने में सफल रहा है। भारत ने वर्ष 2011 में विश्वकप दोबारा जीता था। 2011 में भारत ने पाकिस्तान को हराया था।

2015 में भारत सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया से जबकि 2019 में न्यूजीलैंड से हार गया था। चार साल बाद दोनों टीमें फिर सेमीफाइनल मुकाबले में आमने-सामने हैं। इस मुकाबले के रोमांचक होने की आशा की जा रही है क्योंकि भारत पूरे विश्वकप में अविजित रहा है। यदि भारत यह मुकाबला जीतता है तो वह अहमदाबाद में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में से किसी एक से भिड़ेगा।

दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए मुंबई पहुँच चुकी हैं और तैयारियों में जुटी हुई हैं। कल पिच की स्थिति को देखते हुए भारत बड़े स्कोर खड़े करने और गेंदबाजों के जरिए न्यूजीलैंड पर मानसिक दबाव बनाने का प्रयास करेगा। यदि भारत पहले बल्लेबाजी करता है तो गेंदबाजों और पहले गेंदबाजी करने पर बल्लेबाजों पर अधिक जिम्मेदारी रहने वाली है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘हम तुष्टिकरण नहीं, संतुष्टिकरण के लिए काम करते हैं’: गोवा में बोले PM मोदी – ये 2 विचारधाराओं के बीच का चुनाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मोदी कभी चैन से नहीं बैठता है, मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है। मोदी दिन-रात आपके सपनों को जीता है। आपके सपने ही मोदी के संकल्प हैं। इसलिए मेरा पल-पल आपके नाम, मेरा पल-पल देश के नाम।

बेटा सनातन को मिटाने की बात करता है, माँ जाती है मंदिर: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की पत्नी दुर्गा स्टालिन ने की श्री...

दुर्गा स्टालिन ने केरल में भगवान गुरुवायुरप्पन के दर्शन कर उन्हें 32 सिक्कों के वजन वाली टोपी अर्पित की थी, तो अब वो आँध्र प्रदेश के तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर मंदिर पहुँची हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe