मंगलवार (18 अक्टूबर 2022) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने कहा था कि साल 2023 में होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। इसके बाद अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सईद अनवर ने कहा है कि पाकिस्तान को भी विश्व कप के लिए भारत नहीं जाना चाहिए।
दरअसल, जय शाह बीसीसीआई (BCCI) सचिव होने के अलावा एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष भी हैं। एसीसी सचिव होने के नाते उन्होंने ऐलान किया था कि एशिया कप के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। उन्होंने कहा था, “एशिया कप 2023 एक न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा। यह बात मैं बतौर ACC प्रेसिडेंट कह रहा हूँ। हम वहाँ (पाकिस्तान) नहीं जा सकते, और वो यहाँ (भारत) नहीं आ सकते। पहले भी ऐसा हो चुका है और एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू पर खेला गया है।”
जय शाह के इस बयान के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सईद अनवर (Saeed Anwar) ने कहा है कि बीसीसीआई अगर अगले साल होने वाले एशिया कप 2023 को किसी न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट करता है तो फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को भी साल 2023 में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर आईसीसी से बात करनी चाहिए और टूर्नामेंट को भारत से बाहर किसी दूसरे स्थान पर आयोजित कराना चाहिए।
When all international teams and international cricketers come to Pakistan for @OfficialPSL, what is @BCCI‘s problem. If BCCI is willing to go to a neutral venue, then @TheRealPCB should also be willing to go to a neutral venue for the WC in India next year.#PAKvIND #Cricket
— Saeed Anwar (@ImSaeedAnwar) October 18, 2022
सईद अनवर ने ट्वीट कर कहा है, “जब सभी अंतरराष्ट्रीय टीमें और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खेलने के लिए पाकिस्तान आते हैं, तो फिर बीसीसीआई को क्या समस्या है? अगर बीसीसीआई एशिया कप 2023 को किसी न्यूट्रल वेन्यू पर ले जाने के लिए तैयार है, तो फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को भी अगले साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को किसी न्यूट्रल वेन्यू पर ले जाना चाहिए।”
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम साल 2008 के बाद से अब तक पाकिस्तान नहीं गई है। साल 2008 में टीम इंडिया एशिया कप खेलने के लिए ही पाकिस्तान गई थी। इसके बाद, पाकिस्तान की नापाक हरकतों के कारण दोनों देशों के संबंध खराब हो गए और कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं हो सकी है। अब, टीम इंडिया और पाकिस्तान आईसीसी टूर्नामेंट (एशिया कप और विश्व कप) में ही आमने-सामने होते हैं।