भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) अपने बर्ताव को लेकर चर्चा में हैं। बांग्लादेश के साथ तीसरे वन डे मैच में आउट दिए जाने के बाद उन्होंने अपना बैट स्टंप पर मार दिया। मैदान छोड़ने से पहले अंपायर को सुनाया। फिर पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के बात बांग्लादेशी टीम की कप्तान पर ताना मारा। इसके बाद बांग्लादेशी टीम फोटोशूट छोड़कर चली गई।
कुछ प्रशंसक खराब अंपायरिंग का हवाला देकर हरमनप्रीत के इस बर्ताव का बचाव कर रहे हैं। कुछ को उनके तेवर विराट कोहली की तरह दिख रहे हैं। वहीं कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने उनकी आलोचना की है। इनमें पूर्व क्रिकेटर मदन लाल भी शामिल हैं। उन्होंने बीसीसीआई से हरमनप्रीत के खिलाफ कार्रवाई की माँग की है।
साल 1983 की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे मदन लाल ने ट्वीट कर कहा है, “बांग्लादेश की महिला टीम के खिलाफ हरमनप्रीत का व्यवहार निराशाजनक था। वह क्रिकेट से बड़ी नहीं हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट का नाम खराब किया है। बीसीसीआई को उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी चाहिए।”
Harmanpreet’s behaviour against the Bangladesh women’s team was pathetic. She is not bigger than the game. She got a very bad name for Indian cricket. BCCI should take very strict disciplinary action.
— Madan Lal (@MadanLal1983) July 23, 2023
क्या है मामला
भारत और बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरिज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई है। 22 जुलाई 2023 को दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे था। यह मैच टाई रहा। इस मैच के दौरान यह पूरा विवाद हुआ।
Was Harmanpreet Kaur's reaction in the #BANvIND 3rd ODI justified?#CricketTwitter pic.twitter.com/KMe1FNfrD4
— India at Asian Games (Women’s SportsZone) (@WSportsZone) July 23, 2023
दरअसल, 226 रन का पीछा कर रही टीम इंडिया को 34वें ओवर में बड़ा झटका लगा। कप्तान हरमनप्रीत कौर नाहिदा अख्तर की गेंद पर आउट करार दी गईं। नाहिदा की गेंद पर हरमनप्रीत स्वीप शॉट खेलने गईं। गेंद हवा में उठी और बांग्लादेश खिलाड़ियों ने कैच आउट की अपील की। अंपायर ने हरमनप्रीत को आउट करार दिया। आउट करार दिया।
इस फैसले से हरमनप्रीत खुश नहीं दिखीं। पहले तो उन्होंने अपना बैट विकेट पर मार दिया। फिर पवेलियन लौटते हुए अंपायर पर भी कमेंट किए। इसका वीडियो वायरल है। मैच के बाद भी उन्होंने मैच के दौरान अंपायरिंग पर सवाल उठाए।
Welcome to Episode 2 of Unfiltered Harman: The Captain Speaks🗣️#HarmanpreetKaur #HarMonster #BanvInd pic.twitter.com/8eSoKxd4x3
— Sajan 🇮🇳 (@HarMonster7) July 22, 2023
मैच खत्म होने के बाद हरमनप्रीत ने अंपायरिंग पर हैरानी जताते हुए कहा कि अगली बार जब बांग्लादेश आएँगी तो इस तरह की अंपायरिंग से निपटने के लिए तैयार रहेंगीं। यही नहीं, जब दोनों टीम के खिलाड़ी फोटो शूट करा रहे थे तब हरमनप्रीत कौर ने बांग्लादेशी कप्तान पर ताना मारा। उन्होंने कथित तौर पर कहा कि फोटो खिंचाने के लिए अंपायर्स को भी ले आओ। वह भी बांग्लादेश क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं।
“Bring the umpires too.”
— वेदीजा (@YgSeni_YuIiya) July 24, 2023
“Why u r only here? You haven't tied the match. The umpires did it for you. Call them up! We better have photo with them as well.”#HarmanpreetKaur
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁 pic.twitter.com/eT1SMf3h7u
हरमनप्रीत के इस तरह के व्यवहार से नाराज होकर बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना अपनी टीम के खिलाड़ियों के साथ फोटोशूट छोड़कर चली गईं। बाद में निगार ने भी हरमनप्रीत कौर की आलोचना की। कहा था कि वह नहीं बता सकतीं उनके साथ किस तरह की हरकत हुई। लेकिन जो भी हुआ वह नहीं होना चाहिए था।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की इन हरकतों पर बीसीसीआई की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालाँकि अंतरष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने हरमनप्रीत कौर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें मैच फीस का 75% जुर्माना भरने के लिए कहा है। साथ ही उनके रिकॉर्ड में 3 डिमेरिट पॉइंट जोड़ दिए हैं।