मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी का प्री-वेडिंग फंक्शन ‘अन्न सेवा’ के साथ आरंभ हुआ। इस दौरान गुजरात के जामनगर के रिलायंस टाउनशिप के जोगवाड गाँव में पूरे अंबानी परिवार ने स्थानीय लोगों को बैठाकर खाना खिलाया।
Jamnagar, Gujarat: Anant Ambani and Radhika Merchant's pre-wedding functions started with Anna Seva at the Jogwad village near Reliance Township in Jamnagar. Mukesh Ambani, Anant Ambani and other members of the Ambani family served traditional Gujarati food to villagers.… pic.twitter.com/PGvU8A2EcP
— ANI (@ANI) February 28, 2024
समाचार एएनआई के अवुसार, राधिका मर्चेंट की नानी और उनके माता पिता वीरेन और शैला मर्चेंट भी इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुँचे। बताया जा रहा है कि इस अन्न सेवा के लिए 51 हजार लोग आमंत्रित किए गए थे। इन 51 हजार लोगों को आगामी कुछ दिनों तक यूँ ही खाना खिलाया जाएगा।
#WATCH | Jamnagar, Gujarat: Anant Ambani and Radhika Merchant's pre-wedding functions started with Anna Seva at the Jogwad village near Reliance Township in Jamnagar. Mukesh Ambani, Anant Ambani and other members of the Ambani family served traditional Gujarati food to villagers.… pic.twitter.com/e11tV6Z2Ed
— ANI (@ANI) February 28, 2024
इस दौरान अनंत अंबानी ने भी ग्रामीणों को शालीनता से ‘जय श्री कृष्णा’ कहते हुए अपने हाथ से अन्न परोसा। वीडियो में देख सकते हैं मुकेश अंबानी और अनंत अंबानी कैसे चेहरे पर मुस्कान के साथ ग्रामीणों को खाना खिला रहे हैं।
#WATCH | Jamnagar, Gujarat: Anant Ambani and Radhika Merchant's pre-wedding functions started with Anna Seva at the Jogwad village near Reliance Township in Jamnagar. Mukesh Ambani, Anant Ambani and other members of the Ambani family served traditional Gujarati food to villagers.… pic.twitter.com/PeaTe5Y1Sy
— ANI (@ANI) February 28, 2024
एक अन्य वीडियो में राधिका और अनंत अंबानी को ग्रामीण अपना आशीर्वाद देकर जाते भी दिख रहे हैं। वहीं अंबानी परिवार अन्न सेवा के बाद बेहद खुश दिख रहा है।
VIDEO | Villagers of Jogvad near Jamnagar bless the to-be-wed couple, Anant Ambani and Radhika Merchant, after attending ‘Anna Seva’ organised as part of the pre-wedding festivities by the Ambani family earlier today.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 28, 2024
The couple is set to marry on July 12. pic.twitter.com/NS4qGrrx0t
उनका ये अंदाज देख भारतीय अभिभूत हैं। पूरे परिवार को लोग शुभकामनाएँ दे रहे हैं कि लोग थोड़े से अमीर होते हैं तो उनके कदम जमीन पर नहीं रहते लेकिन ये परिवार को दुनिया के अमीरों में से है फिर भी इतना सादा व्यवहार है।
बता दें कि अनंत अंबानी की शादी के लिए अंबानी परिवार की अन्य तैयारियाँ भी लोगों का दिल जीत रही हैं। अभी हाल में उन्होंने शादी की तैयारियों से पूर्व जामनगर में ही 14 मंदिरों का निर्माण करवाया है। इसकी वीडियो रिलायंस फाउंडेशन ने अपने एक्स पर शेयर भी की।
वीडियो में मूर्तिकार बता रहे थे कि कैसे उन्हें ये काम करके सम्मानित महसूस हो रहा है। उन्हें ऐसा लग रहा था जैसे अंबानी परिवार ने उन्हें भी शादी में बुलाया हो।
इसी तरह अनंत अंबानी का ‘वनतारा’ प्रोजेक्ट भी अभी हाल में लॉन्च किया गया। जिसे लॉन्च करते हुए वह बोले थे कि उनके माता पिता ने हमेशा से पशुओं से प्यार करना सिखाया है, इसलिए वह उन्होंने इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी।