गुजरात के जामनगर में अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन की तैयारियों के बीच अंबानी परिवार ने कला-संस्कृति, हिंदू धर्म, पशु प्रेम को लेकर जो अपना लगाव जाहिर किया है, उसकी तारीफ हर भारतीय कर रहा है। इसी बीच एक और वीडियो सामने आई है। इसमें रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने बताया कि उनकी छोटे बेटे अनंत की शादी को लेकर दो सबसे खास क्या इच्छाएँ हैं।
नीता अंबानी की इस वीडियो में उन्होंने बताया कि वो पूरी जिंदगी कला से प्रेरणा लेती रही हैं। वह कला के प्रति काफी पैशनेट भी हैं। उन्होंने कहा, “अपने पूरे जीवन में, मैं कला और संस्कृति से प्रेरित रही हूँ। इसने मुझे गहराई से प्रभावित किया है और मैं इसे लेकर बहुत भावुक हूँ।”
VIDEO | Nita Ambani, founder and chairperson of #RelianceFoundation, speaks on the pre-wedding function of her son Anant Ambani with Radhika Merchant at Jamnagar, #Gujarat. pic.twitter.com/0N3d1V0PoH
— Press Trust of India (@PTI_News) March 1, 2024
उन्होंने आगे कहा, “जब मेरे सबसे छोटे बेटे अनंत की राधिका के साथ शादी की बात आई, तो मेरी दो महत्वपूर्ण इच्छाएँ थीं। सबसे पहले, मैं अपनी जड़ों के साथ उत्सव को मनाना चाहती थी। जामनगर हमारे दिलों में एक विशेष स्थान रखता है और इसका गहरा महत्व है।”
नीता अंबानी ने कहा, “गुजरात वह जगह है जहाँ से हम आते हैं। यहीं पर मुकेश अंबानी और उनके पिता धीरू भाई अंबानी ने रिफाइनरी का निर्माण किया और मैंने इस शुष्क और रेगिस्तान जैसे क्षेत्र को हरे-भरे टाउनशिप और एक जीवंत समुदाय में परिवर्तित करके अपना करियर शुरू किया।”
अपनी दूसरा इच्छा बताते हुए वह बोलीं, “दूसरा, मैं चाहता थी कि यह उत्सव हमारी कला और संस्कृति के प्रति एक ट्रिब्यूट हो और हमारे प्रतिभाशाली क्रिएटिव दिमागों के हाथों, दिलों और कड़ी मेहनत से बनाई गई हमारी विरासत और संस्कृति का प्रतिबिंब हो।” इस वीडियो में नीता अंबानी ने कहा कि वह भारत की पवित्र भूमि के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करती हैं, जिसके स्तंभ ‘संस्कृति’ और ‘परंपरा’ हैं।
बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पूर्व पूरा अंबानी परिवार जामनगर में आकर लगातार धर्म-कर्म के कार्यों में जुटा है। उन्होंने हाल में जामनगर में 14 मंदिरों का निर्माण करवाया है जिसकी सुंदर देखते ही बनती है। इसके अलावा उन्होंने प्री वेडिंग की जो शुरुआत की है उसे भी अन्न सेवा से की है। इसके लिए उन्होंने 51 हजार लोगों को बिठाकर भोजन करवाया। अभी हाल में अनंत अंबानी का इंटरव्यू भी सामने आया है जिसमें उन्होंने अपने परिवार के धार्मिक होने की बात बताई थी। उन्होंने अपने भाई को राम समान बताया और बहन को माँ जैसी।