पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम (Imad Wasim) उन्हें बिना किसी कारण के टीम से बाहर निकालने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पर जमकर बरसे। उन्होंने हाल ही में एक पाकिस्तानी चैनल में इंटरव्यू के दौरान चयनकर्ताओं को धमकी देते हुए कहा कि अगर उन्हें अब टीम से बिना जानकारी दिए ड्रॉप किया गया तो इसका अंजाम अच्छा नहीं होगा।
इमाद वसीम ने निराश होते हुए कहा, “चयन समिति ने मुझे बिना किसी कारण के एक साल से अधिक समय तक पाकिस्तान टीम से दूर रखा। मुझे किसी ने नहीं बताया कि मुझे क्यों ड्रॉप किया गया। मुझे कोई चोट, फिटनेस या फॉर्म की समस्या नहीं थी। मैं घरेलू सर्किट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा था। अगर मेरे साथ दोबारा ऐसा होता है, तो मैं बोर्ड के पास जाऊँगा और उनसे मुझे वाजिब कारण बताने को कहूँगा। अगर वे मुझे कारण नहीं बताते हैं, तो मैं उन कार्रवाई करूँगा।”
Imad Wasim showed anger and said he would act professionally if he is dropped in the future without any reason. Imad Wasim in Badmashi Mood. #ImadWasim pic.twitter.com/tzD85uIjun
— Shaharyar Ejaz 🏏 (@SharyOfficial) April 6, 2023
34 वर्षीय खिलाड़ी ने दावा किया कि पाकिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम से बाहर होने के बाद उन पर आर्थिक रूप से कोई प्रभाव नहीं पड़ा। वह पाकिस्तान की टीम का हिस्सा होते हुए जितना कमा पाते, उससे दस गुना अभी कमाते हैं। दरअसल, वसीम दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट में भाग लेते रहे हैं।
पाकिस्तान के ऑलराउंडर ने कहा, ” मुझे अपनी क्षमताओं पर पूरा भरोसा है। अगर मैं ऐसा गेंदबाज होता, जो परिस्थितियों पर निर्भर रहता, तो ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में टी20 लीग की टीम ने मेरा चयन नहीं किया होता।”
बता दें कि इमाद वसीम को हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम में चुना गया था। उन्होंने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच नवंबर 2021 में दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। पाकिस्तानी क्रिकेटर अब न्यूजीलैंड के खिलाफ पाँच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में भी खेलेंगे, जो 14 अप्रैल से लाहौर में शुरू होने वाली है। इमाद वसीम ने अपने इंटरनेशनल टी20 करियर में पाकिस्तान के लिए 61 मैच खेले हैं, जिसमें 15.50 की औसत और 130.72 की स्ट्राइक रेट से 434 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।