Tuesday, September 10, 2024
Homeविविध विषयअन्य'टीम से हटाया तो अंजाम अच्छा नहीं होगा': अपने ही देश के बोर्ड से...

‘टीम से हटाया तो अंजाम अच्छा नहीं होगा’: अपने ही देश के बोर्ड से भिड़ा पाकिस्तान का क्रिकेटर, चयनकर्ताओं को धमकाया

34 वर्षीय खिलाड़ी ने दावा किया कि पाकिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम से बाहर होने के बाद उन पर आर्थिक रूप से कोई प्रभाव नहीं पड़ा। वह पाकिस्तान की टीम का हिस्सा होते हुए जितना कमा पाते, उससे दस गुना अभी कमाते हैं।

पाकिस्‍तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम (Imad Wasim) उन्हें बिना किसी कारण के टीम से बाहर निकालने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पर जमकर बरसे। उन्होंने हाल ही में एक पाकिस्तानी चैनल में इंटरव्यू के दौरान चयनकर्ताओं को धमकी देते हुए कहा कि अगर उन्हें अब टीम से बिना जानकारी दिए ड्रॉप किया गया तो इसका अंजाम अच्‍छा नहीं होगा।

इमाद वसीम ने निराश होते हुए कहा, “चयन समिति ने मुझे बिना किसी कारण के एक साल से अधिक समय तक पाकिस्तान टीम से दूर रखा। मुझे किसी ने नहीं बताया कि मुझे क्यों ड्रॉप किया गया। मुझे कोई चोट, फिटनेस या फॉर्म की समस्या नहीं थी। मैं घरेलू सर्किट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा था। अगर मेरे साथ दोबारा ऐसा होता है, तो मैं बोर्ड के पास जाऊँगा और उनसे मुझे वाजिब कारण बताने को कहूँगा। अगर वे मुझे कारण नहीं बताते हैं, तो मैं उन कार्रवाई करूँगा।”

34 वर्षीय खिलाड़ी ने दावा किया कि पाकिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम से बाहर होने के बाद उन पर आर्थिक रूप से कोई प्रभाव नहीं पड़ा। वह पाकिस्तान की टीम का हिस्सा होते हुए जितना कमा पाते, उससे दस गुना अभी कमाते हैं। दरअसल, वसीम दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट में भाग लेते रहे हैं।

पाकिस्‍तान के ऑलराउंडर ने कहा, ” मुझे अपनी क्षमताओं पर पूरा भरोसा है। अगर मैं ऐसा गेंदबाज होता, जो परिस्थितियों पर निर्भर रहता, तो ऑस्‍ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में टी20 लीग की टीम ने मेरा चयन नहीं किया होता।”

बता दें कि इमाद वसीम को हाल ही में अफगानिस्‍तान के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्‍तान टीम में चुना गया था। उन्होंने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच नवंबर 2021 में दुबई में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। पाकिस्तानी क्रिकेटर अब न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पाँच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में भी खेलेंगे, जो 14 अप्रैल से लाहौर में शुरू होने वाली है। इमाद वसीम ने अपने इंटरनेशनल टी20 करियर में पाकिस्तान के लिए 61 मैच खेले हैं, जिसमें 15.50 की औसत और 130.72 की स्ट्राइक रेट से 434 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस दिन अयोध्या में विराजमान हो रहे थे रामलला, उसी दिन उड़ने वाला था BJP का ऑफिस: NIA ने किया उस आतंकी साजिश का...

ISIS आतंकी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर भाजपा कार्यालय को IED से उड़ना चाहते थे। यह खुलासा रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट की NIA चार्जशीट से हुआ है।

जिस हिन्दू की भरी अदालत में उखाड़ ली गई थी शिखा, उसका मोहिनी तोमर ने दिया था साथ: हैदर-सलमान को जाना पड़ा था जेल,...

शिवशंकर को पीटने के बाद आरोपित निश्चिन्त थे कि उनके खिलाफ कोर्ट में कोई वकील खड़ा नहीं होगा। कामिल मुस्तफा ने अपने दोनों नामजद बेटों को बचाने के प्रयास भी शुरू कर दिए थे।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -