यूट्यूब चैनल हिंदी रश को इंटरव्यू देते हुए ललिता डी सिल्वा ने इंटरव्यू में बताया कि करीना कपूर अपनी माँ की तरह ईसाई धर्म का पालन करती हैं। ललिता ने बताया, “वह मुझसे कहती थीं कि अगर तुम्हें क्रिश्चियन भजन बजाना पसंद है, तो मेरे बच्चों (तैमूर और जेह) के लिए भजन बजाओ। मैं भजन बजाती थी। करीना मुझसे पंजाबी भजन – एक ओंकार बजाने के लिए भी कहती थीं। वह यह भी जानती हैं कि हमारे बच्चों को सकारात्मक ऊर्जा से घिरा रखना महत्वपूर्ण है।”
उन्होंने कहा, “करीना बहुत ही ज्यादा अपने बच्चों से प्यार करती हैं। वह बेहद अनुशासित हैं और मुझे लगता है कि ऐसा इसलिए है क्योंकि उनकी मां (बबीता) भी बेहद अनुशासित हैं। मैंने करीना का बचपन व्यक्तिगत रूप से नहीं देखा है, लेकिन उन्होंने जो कहा, उससे मुझे पता चला कि उनकी माँ बेहद अनुशासित थीं, हमेशा उनकी पढ़ाई पर ध्यान देती थीं और एक टाइमटेबल बनाकर उसका पालन करती थीं।”
इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि पटौदी फैमिली बहुत ही साधारण परिवार है। खान परिवार में मॉर्निंग रूटीन कुछ इस तरह शुरू होता था कि करीना, सैफ और सभी स्टाफ एक ही खाना खाता था। सभी एक साथ खाना खाते थे। वहाँ ऐसा कुछ नहीं है कि अलग-अलग खाना है या अलग तरह का खाना स्टाफ और घरवालों के लिए होना चाहिए।
बता दें कि बच्चों को ईसाई भजन सुनवाने वाली करीना कपूर 2021 में प्रेगनेंसी बाइबल लिखने के कारण चर्चा में आई थीं। उन्होंने ‘प्रेग्नेंसी बाइबिल: द अल्टीमेट मैनुअल फॉर मॉम्स-टू-बी’ लिखी थी। किताब की सह-लेखिका अदिति शाह भीमजयानी भी हैं। किताब में बताया गया था कि सेलेब्रिटी ने अपनी दोनों गर्भाव्स्थाओं के दौरान कैसा अनुभव किया। इस किताब का नाम जब सार्वजनिक हुआ तो ईसाई समूह अल्फा ओमेगा क्रिश्चियन महासंघ ने विरोध किया था। समूह के अध्यक्ष आशीष शिंदे ने शिवाजी नगर थाने में शिकायत करवाते हुए माँग की कि लेखक के विरुद्ध ईशनिंदा के आरोप में कार्रवाई हो।