सोमवार (12 फरवरी 2024) को देश भर में 47 जगहों पर रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए 1 लाख से अधिक युवाओं को नियुक्ति-पत्र दिए। उन्होंने दिल्ली में ‘कर्मयोगी भवन’ के प्रथम चरण की आधारिशला भी रखी। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने भर्ती की प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बना दिया है। भर्ती प्रक्रिया को निश्चित अवधि में पूरा करने पर सरकार का जोर है। इससे हर युवा को अपनी योग्यता साबित करने का समान अवसर मिल रहा है।
पिछली सरकार के मुकाबले डेढ़ गुणा अधिक सरकारी नौकरी देने की बात कहते हुए पीएम मोदी ने कहा, “युवाओं को भारत सरकार में नौकरी देने का अभियान लगातार तेज गति से चल रहा है। पहले की सरकारों में नौकरी के लिए विज्ञापन जारी होने से लेकर नियुक्ति पत्र देने तक बहुत लंबा समय लगता था। इस देरी का फायदा उठाकर उस दौरान रिश्वत का खेल भी जमकर होता था। हमने भारत सरकार में भर्ती की प्रक्रिया को अब पूरी तरह पारदर्शी बना दिया है। इतना ही नहीं सरकार का बहुत जोर है कि भर्ती प्रक्रिया एक तय समय के भीतर पूरी कर ली जाए।”
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, "The work of giving government jobs to the youth has been going on with great speed. It used to take a lot of time from advertisement to actually giving them the job during the rule of previous governments. Bribery used to happen seeing… pic.twitter.com/A8HRrs3HPw
— ANI (@ANI) February 12, 2024
प्रधानमंत्री ने जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए हैं उनकी बहाली, राजस्व, गृह, उच्च शिक्षा, परमाणु ऊर्जा, रक्षा, वित्तीय सेवा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, जनजातीय मामले, रेलवे जैसे विभिन्न मंत्रालयों में होगी। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने हर युवा को अपनी योग्यता साबित करने का समान अवसर मुहैया कराया है। आज हर युवा के मन विश्वास है कि वह कड़ी मेहनत और अपनी प्रतिभा की दम पर अपनी जगह बना सकता है। उन्होंने कहा, “2014 के बाद से ही बीजेपी सरकार का प्रयास रहा है कि युवाओं को भारत सरकार से जोड़कर उन्हें राष्ट्र निर्माण की यात्रा में शामिल करें।”
उल्लेखनीय है कि जिस ‘कर्मयोगी भवन’ की पीएम मोदी ने आधारशिला रखी है, उसका मकसद ‘मिशन कर्मयोगी’ के विभिन्न हिस्सों के बीच सहयोग और तालमेल को बढ़ावा देना है। इस मिशन के जरिए नवनियुक्त कर्मियों को आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर एक ऑनलाइन मॉड्यूल ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ के जरिए खुद को प्रशिक्षित किया जा रहा है। आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर 800 से अधिक ई लर्निंग पाठ्यक्रम मुहैया कराए गए हैं।
Rozgar Melas are playing a crucial role in enhancing the contribution of our Yuva Shakti in nation building. https://t.co/3w9K2JMkNZ
— Narendra Modi (@narendramodi) February 12, 2024
कब-कब लगे रोजगार मेले
रोजगार मेले का सिलसिला 22 अक्टूबर 2022 से शुरू हुआ था। इस पहले रोजगार मेला में 75 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र बाँटे गए थे। इसके बाद 22 नवंबर 2022 को आयोजित दूसरे मेले में 71 हजार से ज्यादा युवाओं को जॉइनिंग लेटर मिले थे।
तीसरा मेला 20 जनवरी 2023 और चौथा 13 अप्रैल 2023 को लगा था। इन दोनों में 71-71 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए थे। पांचवाँ रोजगार मेला 16 मई, छठा 13 जून और सातवाँ 22 जुलाई 2023 को लगा था। इसमें 70-70 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।
वहीं आठवाँ रोजगार मेला 28 अगस्त 2023 को लगा था। इसमें भी 51,000 से ज्यादा देश के युवाओं को सरकारी नौकरी के अपॉइंटमेंट लेटर दिए गए। इसके बाद 9वाँ रोजगार मेला 26 सितंबर को हुआ, जिसमें 51 हजार से ज्यादा लोगों को मिला अपॉइंटमेंट लेटर मिले थे। इसी तरह 30 नवंबर 2023 को देश के 37 जगहों पर लगे रोजगार मेले के दौरान 51 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए थे।