‘द कश्मीर फाइल्स’ को गुजरात में ज्यादा से ज्यादा देखा जाए इसके लिए गुजराती फिल्म ‘प्रेम प्रकरण’ के प्रोड्यूसरों ने अपनी फिल्म को सिनेमा घरों से हटवाने का निर्णय लिया है। ये फिल्म 15 मार्च को ही रिलीज हुई है फिर भी इसके प्रोड्यूसरों ने इसे पर्दे से हटवा दिया।
इस गुजराती फिल्म की डिस्ट्रिब्यूटर वंदना शाह ने अपने बयान में कहा कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म अच्छा कर रही है। इसके (प्रेम प्रकरण के) प्रोड्यूसर चाहते हैं कि इसके (द कश्मीर फाइल्स) अधिक से अधिक शो हों। वह कहती हैं, “हम प्रेम प्रकरण फिल्म के साथ थोड़े दिनों बाद सिनेमा में आएँगे।”
फिल्म के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर चंद्रेश भट्ट ने अपने ट्वीट में कहा, “राष्ट्र पहले है। द कश्मीर फाइल्स के लिए रास्ता बनाइए ताकि आप सिनेमा के जादू का आनंद उठा पाएँ। हम आपको जल्द ही थिएटर में फिर मिलेंगे। अपार प्रेम के लिए हमारे दर्शकों का आभार। हम बहुत जल्द सिनेमाघरों में वापसी करेंगे। वंदे मातरम।”
દેશપ્રેમ સવૌપરી
— chandresh bhatt (@bhatt_chandresh) March 15, 2022
Making way for @KashmirFiles , so that you can enjoy the magic of cinema one at a time. We will see you again in theatre soon. Thanks a lot to our audience for immense amount of love ❤️ We will be back in cinemas for you very soon. Vande Mataram pic.twitter.com/5YsKJSNTUZ
ई-टाइम्स में आए फिल्म निर्माता के बयान के मुताबिक बतौर भारतीय वे द कश्मीर फाइल्स को फिल्म से ज्यादा मानते हैं। वह कहते हैं, “भले ही मेरी फिल्म गुजराती है लेकिन सिनेमाघरों से इसे वापस लेना एक तरीका है कि हम द कश्मीर फाइल्स के अधिक से अधिक शो के लिए रास्ता बना सकें। मेरी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कर रही है। लेकिन हम सिनेमा पर कुछ समय बाद आएँगे।”
गुजराती फिल्म निर्माता की ये दरियादिली देखने के बाद विवेक अग्निहोत्री ने उनका आभार जताया और गुजराती में ट्वीट करके कहा कि वो प्रेम प्रकरण की पूरी टीम के आभारी हैं। उन्होंने कहा, “मैं आशा करता हूँ कि प्रेम प्रकरण को भी कामयाबी मिले। बहुत धन्यवाद।”
પ્રેમ પ્રકરણની ટીમને મારા ખૂબ ખૂબ નમન. તમારી ફિલ્મને પણ ઝળહળતી સફળતા મળે તેની આશા કરું છું. ખૂબ, ખૂબ આભાર। https://t.co/evYhw6YcXL
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) March 15, 2022
वहीं द कश्मीर फाइल्स के लीड एक्टर ने भी अपना बयान साझा किया। उन्होंने कहा, “मेरे पास तो शब्द ही नहीं है कि मैं चंद्रेश भट्ट का किस तरह से धन्यवाद दूँ। मैं हर समर्थन के लिए आभारी हूँ जो उन्होंने हमारी फिल्म को दिया। द कश्मीर फाइल्स अब लोगों की फिल्म है और इसे दिल के नजदीक रखने के लिए बहुत धन्यवाद। मेरी शुभकामाएँ हैं कि प्रेम प्रकरण को भी खूब सफलता मिले। शुक्रिया।”
द कश्मीर फाइल्स
बता दें कि द कश्मीर फाइल्स 90 के दशक में घाटी में जो कुछ भी कश्मीर पंडितों पर घटा, उस पर आधारित फिल्म है। फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री हैं जिनका धन्यवाद विदेशों तक में किया जा रहा है कि वो सच को पर्दे पर लाए। फिल्म 11 मार्च को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में हिंदुओं के दुख को जस का तस दिखाने का प्रयास हुआ है। कुछ लोग इसे प्रोपेगेंडा फिल्म भी बता रहे हैं लेकिन उनसे ज्यादा लोग इस फिल्म की सराहना कर रहे हैं।