भारतीय क्रिकेट टीम केरल के त्रिवेंद्रम पहुँची हुई है। वहाँ टीम इंडिया के कई खिलाड़ी श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर पहुँचे। इस दौरान मंदिर में पूजा के लिए पहुँचे क्रिकेटर पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए। तिरुवनंतपुरम में ही भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ टूर्नामेंट का तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेलने उतरेगी।
सीरीज के आखिरी मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी तिरुवनंतपुरम के विश्व प्रसिद्ध पद्मनाभस्वामी मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुँचे। इस दौरान उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर और टीम इंडिया के थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट राघवेंद्र (रघु) नजर आ रहे हैं। फोटो में मंदिर के पुजारियों समेत भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पारंपरिक परिधान में नजर आ रहे हैं।
इस दौरान टीम के कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी नजर नहीं आए। विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ तिरुवनंतपुरम के बीच पर नजर आए। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से तस्वीर साझा की।
— Virat Kohli (@imVkohli) January 14, 2023
इससे पहले भारतीय टीम जब केरल की राजधानी पहुँची तो उनका जोरदार स्वागत किया गया। नगाड़ों और दूसरे वाद्य यंत्रों की ध्वनि के बीच पारंपरिक कथकली नृत्य और पारंपरिक मलयाली अंदाज में खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम सीरीज में क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी। तीन मैचों की श्रृंखला में दो मैचों में जीत हासिल कर चुकी भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं।
Hello Trivandrum 👋🏻
— BCCI (@BCCI) January 13, 2023
We are here for the 3️⃣rd and final #INDvSL ODI ✅#TeamIndia pic.twitter.com/xzpr7UTCMT