Monday, December 23, 2024
Homeविविध विषयअन्य'सभी बच्चे ट्राई करते हैं... दिव्या भारती संग मैंने भी ली थी': सलमान खान...

‘सभी बच्चे ट्राई करते हैं… दिव्या भारती संग मैंने भी ली थी’: सलमान खान की Ex, आर्यन खान के लिए दे रही दलील

सोमी ने आर्यन की गिरफ्तारी पर दुख जताते हुए कहा कि बच्चे को घर जाने दिया जाए। उनके मुताबिक, कोई संत नहीं होता। उन्होंने खुद ने भी दिव्या भारती के साथ ड्रग्स लिया था।

बॉलीवुड के किंग खान का बेटा आर्यन खान जबसे ड्रग्स केस में अरेस्ट हुआ है तभी से बड़े-बड़े कलाकर उसके समर्थन में बयान जारी कर रहे हैं। इसी क्रम में सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने भी आर्यन के लिए बड़ा पोस्ट किया। सोमी ने आर्यन की गिरफ्तारी पर दुख जताते हुए कहा कि बच्चे को घर जाने दिया जाए। उनके मुताबिक, कोई संत नहीं होता। उन्होंने खुद ने भी दिव्या भारती के साथ ड्रग्स लिया था।

सोमी ने लिखा, “किस बच्चे ने ड्रग्स के साथ प्रयोग नहीं किया होगा? ये सब बंद कीजिए और इस बच्चे को जाने दीजिए। ड्रग्स वैश्यावृत्ति की तरह है, ये कभी खत्म नहीं होगा। इसलिए इन दोनों को ही अपराध की श्रेणी से हटा देना चाहिए। बच्चे तो बच्चे ही हैं, ये इसका उदाहरण है। कोई संत नहीं होता। मैं जब 15 साल की थी तब गांजा ट्राई किया था और ‘आंदोलन’ की शूटिंग के दौरान एक बार फिर से दिव्या भारती के साथ लिया था। मुझे उसका कोई पछतावा नहीं है।”

उनके मुताबिक न्यायिक प्रणाली आर्यन का इस्तेमाल करके अपनी बात सही साबित करना चाहता है। वह कहती हैं यह बच्चा बिना मतलब में परेशानी झेल रहा है। कैसा रहेगा अगर जूडिशल सिस्टम रेप और मर्डर करने वालों को पकड़े। 

वह कहती हैं, “यूएस 1971 से ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है फिर भी यहाँ जो लेना चाहता है उसे आसानी से मिल जाती है। शाहरुख और गौरी के लिए मेरा दिल टूटने लगता है। मेरी दुआएँ उनके साथ हैं। आर्यन तुमने कुछ गलत नहीं किया। न्याय होगा बच्चे।”

यहाँ बता दें कि सोमी अली पिछले दिनों अपने कई दावों के चलते चर्चा में थीं। उन्होंने खुलासा किया था कि कैसे ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म देखने के बाद वो ताजमहल देखने का बहाना बनाकर पाकिस्तान से भारत आ गईं और सोचा था कि वो सलमान से शादी करेंगी। इसके बाद उन्होंने ये भी बताया था कि बॉलीवुड में उनका कई निर्देशकों ने शोषण करने का प्रयास किया था, क्योंकि वो जानते थे कि सोमी एक बुरे रिश्ते से गुजर रही हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अब इस्लामी कानून से ब्रिटेन को हाँक रहे मुस्लिम, चल रहे 85 शरिया कोर्ट: 4 बीवी की रवायत को बढ़ावा, ग्रूमिंग गैंग के आतंक...

इंग्लैंड में वर्तमान में 85 ऐसी शरिया अदालतें चल रही हैं। मुस्लिमों के मसलों से निपटने के लिए बनाई गई यह शरिया अदालतें पूरे इंग्लैंड में फैली हुई हैं।

अल्लू अर्जुन के घर पर हमला करने वालों को मिली जमानत, कॉन्ग्रेसी CM रेवंत रेड्डी के साथ तस्वीरें वायरल: तोड़फोड़ के बाद ‘पुष्पा 2’...

बीआरएस नेता ने दावा किया है कि आरोपितों में से एक तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का आदमी था। वहीं कॉन्ग्रेस नेता ने इन आरोपों पर कोई बयान नहीं दिया है।
- विज्ञापन -