भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व वर्तमान में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली सोमवार (27 दिसंबर 2021) को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए हैं। ये जानकारी न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से देते हुए बताया कि गांगुली की हालत स्थिर है।
रिपोर्ट बताती है कि बीसीसीआई अध्यक्ष कोविड के हल्के लक्षणों से पीड़ित थे। उन्होंने आरटीपीसीआर टेस्ट कराया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद एहतियात के तौर पर सोमवार को देर रात उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
BCCI President and former India captain Sourav Ganguly admitted to hospital after testing positive for COVID-19, say BCCI sources
— Press Trust of India (@PTI_News) December 28, 2021
सूत्रों ने बताया, “उन्हें कल रात वुडलैंड्स नर्सिंग होम ले जाया गया। उन्हें दवा दी गई और फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।” अब आगे उनका ब्लड सैंपल ओमिक्रोन वैरिएंट टेस्ट करने के लिए भेजा जाएगा। अस्पताल की एमडी व सीईओ डॉ रुपाली बासु ने बताया कि उन्हें मोनोक्लोनल एंटी-बॉडी कॉकटेल थेरेपी दी गई है और वर्तमान में वो स्थिर हैं।
Sourav Ganguly, BCCI President, got admitted at Woodlands Multispeciality Hospital on Dec 27 with Covid status. He received monoclonal anti-body cocktail therapy and is currently stable: Dr Rupali Basu MD & CEO, Woodlands Hospital, Kolkata pic.twitter.com/otP8NBNiOv
— ANI (@ANI) December 28, 2021
24 दिसंबर को सौरव गांगुली ने बांग्ला सुपरस्टार और टीएमसी सांसद देव की नई फिल्म ‘टॉनिक’ के प्रीमियर को अटेंड किया था। वहाँ उन्हें नुसरत जहां, यश दासगुप्ता, बाबुल सुप्रियो, टीएमसी विधायक मदन मित्रा और अन्य जैसी हस्तियों के साथ देखा गया था।
मालूम हो कि इस वर्ष में ये दूसरी बार है जब सौरव गांगुली को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। इससे पहले वो वुड्सलैंड अस्पताल में ही दिल का दौरा पड़ने के बाद भर्ती हुए थे। बाद में उन्हें राइट कोरोनरी एंजियोप्लास्टी कराने के बाद छुट्टी दे दी गई। हालाँकि 20 दिन बाद उनके दोबारा दर्द शुरू हुआ और फिर उनकी एंजियोप्लास्टी हुई।
गौरतलब है कि इस समय देश में ओमिक्रोन वेरिएंट के कुछ 578 मामले आ गए हैं। दिल्ली में ये गिनती 142 है, महाराष्ट्र में 141। वहीं कोरोना केसों की बात करें तो मात्र 24 घंटे में 6 हजार से ज्यदा कोविड केस आए हैं। इसी के साथ देश में कोविड के सक्रिय केस 75 हजार पार पहुँच गए हैं।