Saturday, April 27, 2024
Homeविविध विषयअन्यकलेक्टर टीना डाबी की बहन IAS रिया ने IPS मनीष से की गुपचुप शादी:...

कलेक्टर टीना डाबी की बहन IAS रिया ने IPS मनीष से की गुपचुप शादी: 2 माह बाद गृह मंत्रालय के नोटिफिकेशन से खुलासा, अब अगले महीने होगी दावत

अलवर जिले की अपर कलेक्टर IAS रिया डाबी और IPS मनीष कुमार की पहली मुलाकात मसूरी अकादमी में हुई थी। यहाँ मुलाकात के बाद दोनों में दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई। प्यार परवान चढ़ा तो दोनों ने इसी साल अप्रैल में कोर्ट मैरिज कर ली। 

राजस्थान के जैसलमेर जिले की कलेक्टर टीना डाबी की छोटी बहन IAS रिया डाबी ने IPS मनीष कुमार से शादी कर ली। मनीष कुमार अब तक महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस थे। लेकिन शादी के बाद उन्होंने अपना कैडर राजस्थान करा लिया है। रिया और मनीष ने अप्रैल 2023 में कोर्ट मैरिज की।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अलवर जिले की अपर कलेक्टर IAS रिया डाबी और IPS मनीष कुमार की पहली मुलाकात मसूरी अकादमी में हुई थी। यहाँ मुलाकात के बाद दोनों में दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई। प्यार परवान चढ़ा तो दोनों ने इसी साल अप्रैल में कोर्ट मैरिज कर ली। 

इस शादी को लेकर रिया डाबी की बड़ी बहन IAS टीना डाबी ने कहा है कि इस शादी से वह बेहद खुश हैं। रिया और मनीष दोनों ही 2021 बैच के ऑफिसर हैं। IPS मनीष कुमार मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं। बीटेक करने के बाद उन्होंने सिविल सर्विस जॉइन की है। वह महाराष्ट्र कैडर के ऑफिसर थे, उनकी पहली पोस्टिंग उस्मानाबाद में हुई थी। लेकिन शादी के बाद अब उन्होंने अपना कैडर राजस्थान करा लिया है। 

राजस्थान तक से बातचीत में टीना डाबी ने यह भी कहा है कि इन लोगों ने कोर्ट मैरिज की है। इसलिए अब तक कोई भी रिसेप्शन नहीं हुआ है। हालाँकि अगले महीने सोशल फंक्शन रखा जाएगा।

गृह मंत्रालय के नोटिफिकेशन के बाद सामने आई खबर

दरअसल, गृह मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी कर महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस मनीष कुमार को राजस्थान कैडर में ट्रांसफर कर दिया है। इस नोटिफिकेशन में कैडर ट्रांसफर की वजह राजस्थान कैडर की IAS रिया डाबी से हुई उनकी शादी को बताया गया है। इस नोटिफिकेशन के सामने आने के बाद से ही IAS रिया डाबी और IPS मनीष कुमार की शादी को लेकर चर्चा हो रही है।

बता दें कि IAS टीना डाबी ने भी अप्रैल 2022 में IAS प्रदीप गवांडे से शादी की थी। यह शादी टीना डाबी की दूसरी शादी थी। इससे पहले टीना ने आईएएस अतहर आमिर से निकाह किया था। मसूरी में आईएएस की ट्रेनिंग के दौरान टीना और अतहर के बीच नजदीकियाँ बढ़ी थीं। इसके बाद उन्होंने निकाह का फैसला किया था। यह निकाह 2018 में हुआ था, जिसके बाद टीना डाबी ने अपने सरनेम के आगे खान लगा लिया था।

2020 में तलाक की अर्जी देने से कुछ समय पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने नाम के आगे से खान सरनेम हटा दिया था। अगस्त 2021 में तलाक की अर्जी मंजूर कर ली गई थी। कई राजनेताओं और पत्रकारों ने इस निकाह का खूब डंका बजाया था और इसे ‘सेक्युलर इंडिया की पहचान’ से लेकर सांप्रदायिक सद्भाव का प्रतीक तक बताया था। तलाक के बाद अतहर कैडर बदलकर अपने गृह राज्य जम्मू कश्मीर वापस लौट गए थे। यहाँ अतहर आमिर खान ने डॉ मेहरीन काजी से दूसरी बार निकाह किया। वह उनकी ही तरह कश्मीर की रहने वाली हैं।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘हम तुष्टिकरण नहीं, संतुष्टिकरण के लिए काम करते हैं’: गोवा में बोले PM मोदी – ये 2 विचारधाराओं के बीच का चुनाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मोदी कभी चैन से नहीं बैठता है, मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है। मोदी दिन-रात आपके सपनों को जीता है। आपके सपने ही मोदी के संकल्प हैं। इसलिए मेरा पल-पल आपके नाम, मेरा पल-पल देश के नाम।

बेटा सनातन को मिटाने की बात करता है, माँ जाती है मंदिर: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की पत्नी दुर्गा स्टालिन ने की श्री...

दुर्गा स्टालिन ने केरल में भगवान गुरुवायुरप्पन के दर्शन कर उन्हें 32 सिक्कों के वजन वाली टोपी अर्पित की थी, तो अब वो आँध्र प्रदेश के तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर मंदिर पहुँची हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe