महिंद्रा स्कॉर्पियो के मॉडल स्कॉर्पियो एन (Mahindra Scorpio N) का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कार के सनरूफ से पानी कार के अंदर गिरता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग सनरूफ वाली कार न खरीदने की बात कह रहे हैं।
दरअसल, यह वीडियो अरुण पवार नामक यूट्यूबर ने रविवार (26 फरवरी 2023) को अपने यूट्यूब अकाउंट पर अपलोड किया था। वीडियो को उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा है, “अब कभी सनरूफ वाली गाड़ी नहीं खरीदूँगा।”
53 सेकंड का यह वायरल वीडियो किसी पहाड़ी इलाके का नजर आ रहा है। इसमें यूट्यूबर अरुण पवार झरने को देखकर अपनी महिंद्रा स्कॉर्पियो एन धोने की बात करते हुए सुने जा सकते हैं।
हालाँकि वह सनरूफ कार को जब झरने के नीचे लेकर जाते हैं तब थोड़ी ही देर बाद झरने का पानी सनरूफ और स्पीकर से होते हुए कार के अंदर गिरता हुआ दिखाई देता है। इसके बाद यूट्यूबर कार को झरने के नीचे से हटा लेते हैं। इस वीडियो को अब तक 5 लाख 60 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है। वहीं वीडियो को 44 हजार से अधिक लाइक व 2 हजार से अधिक कमेंट मिल चुके हैं।
अरुण पवार अलग-अलग ब्रांड की कार के वीडियो बनाकर अपलोड करते रहते हैं। यूट्यूब पर उनके 16 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं। वहीं, अरुण के इंस्टाग्राम पर भी इस वीडियो को 3 लाख 41 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है। इस वीडियो को लेकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएँ सामने आ रहीं हैं।
कार के सनरूफ और स्पीकर से गिरते हुए पानी को देखने के बाद एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, “स्पीकर नहीं, वो शॉवर है।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “इसीलिए फॉर्च्यूनर में सनरूफ नहीं आता।”
एक यूजर ने कहा, “डॉ फ़िक्सिट का उपयोग नहीं किया। देखा लापरवाही का नतीजा।”
एक इंस्टाग्राम यूजर ने कहा, “वादियों में कार का इंटीरियर भी धुल गया। नेचुरल वाश ने अपना काम कर दिया। अब कपड़ा खुद मार लेना भाई।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “बुलेट फ्रूफ तो है। लेकिन वाटरप्रूफ नहीं।”
एक यूजर ने लिखा, “बस इसलिए ही मैंने महिंद्रा कार नहीं खरीदी। मैं अपनी साइकिल के साथ ही खुश हूँ।”
एक यूजर ने लिखा, “गाड़ी मिडिल क्लास वाली और शौक अंबानी वाला। सॉरी भाई, होता है-होता है।”