Wednesday, November 20, 2024
Homeविविध विषयअन्यमैच फीस से भी 15% एक्स्ट्रा शुभमन गिल को देना होगा जुर्माना, टीम इंडिया...

मैच फीस से भी 15% एक्स्ट्रा शुभमन गिल को देना होगा जुर्माना, टीम इंडिया पर 100% तो ऑस्ट्रेलिया पर 80% फाइन: WTC फाइनल के बाद ICC का डंडा

किसी भी क्रिकेट मैच में अंपायर का फैसला ही आखिरी फैसला होता है। ऐसे में फैसले के खिलाफ किसी प्रकार की आलोचना या कमेंट करना ICC के अनुच्छेद 2.7 का उल्लंघन है। इसलिए आईसीसी ने शुभमन गिल पर जुर्माना लगाया है।

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) के फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों से हराया था। अब दोनों टीमों पर धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना लगाया गया है। भारतीय टीम को पूरा मैच फीस बतौर जुर्माना देना होगा। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम को मैच फीस का 80 प्रतिशत जुर्माना भरना होगा। अंपायर के फैसले पर आपत्ति जताने के कारण भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पर 15 प्रतिशत का जुर्माना लगा है। यानी टीम इंडिया को मैच फीस का 100 प्रतिशत तो शुभमन गिल को 115 प्रतिशत फाइन देना होगा।

दरअसल WTC के फाइनल में शुभमन गिल के कैच आउट होने पर ग्राउंड से लेकर सोशल मीडिया तक जमकर चर्चा हुई थी। गिल ने भी अंपायर के फैसले के खिलाफ सोशल मीडिया पर कमेंट किया था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इसे नियमों का उल्लंघन मानते हुए शुभमन गिल पर मैच फीसदी का 15% जुर्माना लगाया है। इसके अलावा, उन्हें अपनी पूरी मैच फीस भी बतौर जुर्माना ICC को देनी होगी।

क्या है मामला

टीम इंडिया की दूसरी पारी में शुभमन गिल ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज स्कॉट बोलैंड की गेंद पर कैमरून ग्रीन को कैच थमा बैठे थे। गिल के बल्ले से लगने के बाद गेंद काफी नीचे थी। ऐसे में फील्ड अंपायर इस बात से संतुष्ट नहीं थे कि कैच पकड़ा गया है या नहीं। मामला टीवी अंपायर तक जा पहुँचा। थर्ड अंपायर रिचर्ड केटलब्रॉ ने रीप्ले देखने के बाद शुभमन गिल को आउट करार दिया था। 

(फोटो साभार: शुभमन गिल का इंस्टाग्राम अकाउंट)

दिन का खेल खत्म होने के बाद कुछ ही देर बाद शुभमन गिल ने थर्ड अंपायर के फैसले पर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कैच लेते हुए कैमरून ग्रीन की फोटो के साथ ताली बजाते हुए इमोजी शेयर की थी। यही नहीं, ट्विटर पर भी वह थर्ड अंपायर के फैसले पर नाराजगी जाहिर करते नजर आए थे।

चूँकि, किसी भी क्रिकेट मैच में अंपायर का फैसला ही आखिरी फैसला होता है। ऐसे में फैसले के खिलाफ किसी प्रकार की आलोचना या कमेंट करना ICC के अनुच्छेद 2.7 का उल्लंघन है। इसलिए आईसीसी ने शुभमन गिल पर जुर्माना लगाया है।

टीम इंडिया पर 100 फीसदी जुर्माना

टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को WTC का फाइनल हारने के साथ ही अपनी पूरी मैच फीस ICC को देनी होगी। दरअसल, नियम के अनुसार किसी भी मैच में निर्धारित समय के भीतर की गेंदबाजी खत्म करनी होती है। यदि निश्चित समय के बाद भी ओवर बचे रह जाते हैं तो प्रत्येक ओवर के हिसाब से सभी खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया जाता है। 

यदि निश्चित समय के बाद एक ओवर बचा हुआ होता है तो मैच फीसदी का 20% जुर्माना भरना होता है। लेकिन टीम इंडिया पूरे 5 ओवर पीछे थी। ऐसे में ICC ने अनुच्छेद 2.22 के अनुसार मैच फीसदी का 100% जुर्माना ठोंका गया है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम 4 ओवर पीछे थी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ियों पर मैच फीसदी का 80% जुर्माना देना होगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जामा मस्जिद का होगा सर्वे, विष्णु शंकर जैन की याचिका पर कोर्ट का आदेश: दावा- यह हरिहर मंदिर, यहाँ कल्कि भगवान लेंगे अवतार

संभल की जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बता कर दायर हुई विष्णु शंकर जैन की याचिका पर जिला अदालत ने सर्वे के आदेश जारी कर दिए हैं।

1971 में पैदा हुआ बांग्लादेश, पहली बार पाकिस्तान से डायरेक्ट आया कार्गो जहाज: जानिए समंदर के रास्ते का यह कारोबार भारत के लिए कैसा...

1971 के बांग्लादेश के बनने के बाद पहली बार कोई जहाज सामान लेकर पाकिस्तान के किसी बंदरगाह से सीधा बांग्लादेश पहुँचा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -