रॉबर्ट वाड्रा की पत्नी प्रियंका गाँधी वाड्रा की रैली में भीड़ दिखाने के लिए ट्विटर पर फ़ेक तस्वीरों का सहारा लेने वाली कॉन्ग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी आज एक बार फिर अपनी मूर्खता का परिचय देते हुए नजर आईं। आज का कारनामा ये था कि उन्होंने चंद्रशेखर आज़ाद की पुण्यतिथि के अवसर पर भगत सिंह की फ़ोटो ट्वीट कर डाली।
प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, “दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे, आज़ाद ही रहे हैं आज़ाद ही रहेंगे।” लेकिन चंद्रशेखर आज़ाद जी के बलिदान दिवस पर विनम्र नमन लिखते हुए उन्होंने जो फ़ोटो इस्तेमाल किया वो दरअसल है भगत सिंह का। हालाँकि, उन्हें अपना ट्वीट आज एक बार फिर डिलीट करना पड़ा।
उनके इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है। मिथुन चक्रवर्ती के पैरोडी एकाउंट ने प्रियंका चतुर्वेदी से विनती करते हुए कहा की वो कृपया गाँधी परिवार की ग़ुलामी तक सीमित रहें और बलिदानी आत्माओं का अपमान ना करें।
Ma’am @priyankac19 a humble request to you. Restrict yourself to Gandhi family slavery. Don’t insult the REAL freedom fighters. ???
— Maithun Bhaukaal (@Being_Humor) February 27, 2019
एक अन्य ट्विटर यूजर ने महात्मा गाँधी जैसे दिखने वाले एक शख्स की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “प्रियंका सो डम्ब।”
MK Gandhi according to @priyankac19 ? #YoPriyankaSoDumb pic.twitter.com/nFgXdOQFhL
— Dr. Laliya (@Lala_The_Don) February 27, 2019
‘द स्किन डाक्टर’ (@theskindoctor13) नाम के ट्विटर हैंडल ने बॉलीवुड कलाकारों की तस्वीर पोस्ट करते हुए बताया कि प्रियंका चतुर्वेदी के अनुसार ये मंगल पांडेय, भगत सिंह और अरविंद केजरीवाल हैं।
Famous freedom fighters Mangal Pandey, Bhagat Singh and Arvind Kejriwal have expressed displeasure to Priyanka Chaturvedi. pic.twitter.com/14iJ40FIla
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) February 27, 2019
कॉन्ग्रेस पार्टी प्रवक्ता के इस मूर्खतापूर्ण कारनामे पर मजाक करते हुए ‘स्मोकिंग स्किल्स’ (@SmokingSkills) नाम के एक ट्विटर हैंडल ने सचिन तेंदुलकर की पायलट ड्रेस वाली फ़ोटो को ‘सचिन पायलट’ बताते हुए प्रियंका पर निशाना साधा।
Happy birthday Sachin Pilot. #YoPriyankaSoDumb ? pic.twitter.com/g7UtMP9uQQ
— Smoking Skills (@SmokingSkills_) February 27, 2019
कॉन्ग्रेस के लिए इस तरह के कारनामे अब आम हो चुके हैं। साल 2015 में कॉन्ग्रेस नेता अजय माकन चंद्रशेखर आजाद के ही जन्मदिन पर भगत सिंह की तस्वीर को फेसबुक पर पोस्ट कर ‘नमन’ कर चुके हैं।