गुरुवार (मार्च 21, 2019) को भारत में जब लोग होली के उत्साह में डूबे हुए थे तब दुबई में विल जैक्स नामक खिलाड़ी क्रिकेट में धुआँधार बल्लेबाजी करके रिकॉर्ड बना रहा था। जिस तरह क्रिकेट के इतिहास में युवराज सिंह और हर्शल गिब्स जैसे खिलाड़ियों ने 6 बॉल पर 6 छक्कों मारकर सबको हैरान कर दिया था बिल्कुल वैसा ही विल जैक्स नामक युवक ने भी कर दिखाया है।
8⃣ fours
— Surrey Cricket (@surreycricket) March 21, 2019
1⃣1⃣sixes including six in an over@wjacks9‘ 100 in 25 balls against @lancscricket ? pic.twitter.com/HKwfv4RXfq
इंग्लैंड की ‘सरे’ टीम के लिए दुबई में T-10 लीग में विल ने जबरदस्त पारी खेलते हुए 30 गेंदों में 105 रन बनाए। इस बीच विल ने 6 गेंदों पर 6 छक्के भी लगाए और पूरी पारी में उनके नाम 8 चौके और 11 छक्के शामिल हुए। विल की मदद से सरे ने 10 ओवरों में 176 रनों की शानदार पारी खेली। जाहिर है जीत ‘सरे’ टीम की ही होनी थी क्योंकि ‘लैंकाशायर’ टीम चाहकर भी इस लक्ष्य तक नहीं पहुँच पाई और 9 विकेट खोकर उसने सिर्फ 81 रन बनाए।
“I didn’t even think about the 100 until I was on 98” ?
— Surrey Cricket (@surreycricket) March 21, 2019
An honest @Wjacks9 after a special innings. #SurreyInDubai pic.twitter.com/ir2tT3jo5K
अपनी पारी पर जैक्स का कहना है, “जब तक मैं 98 पर खेल रहा था, तब मुझे विश्वास नहीं था कि मैं 100 रन पूरे कर लूँगा।” उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन नहीं था कि 6 बॉल पर 6 छक्के उनसे लग सकते हैं। जब चार छक्के लगे तब उनके दिमाग में चल रहा था कि उन्हें दो और ट्राई करने चाहिए। लेकिन जैसा ही पाँचवा छक्का लगा तो उन्होंने सोच लिया कि उन्हें छठा छक्का भी किसी भी कीमत पर लगाना है और अंत में वह अपना लक्ष्य प्राप्त करने में कामयाब हुए।
50 off 14 balls ??@Wjacks9 on ?!
— Surrey Cricket (@surreycricket) March 21, 2019
LIVE STREAM ➡️ https://t.co/0noGVzvViD pic.twitter.com/xy5QAMncKK
20 साल के विल जैक्स की इस पारी को देखकर निश्चित लगता है कि वह आने वाले समय में इंग्लैंड की नेशनल टीम में अपनी जगह बनाएँगे और हर लीग में खेलते नज़र आएँगे। हालाँकि, क्रिकेट के जिस रूप में विल ने यह शतक बनाया है उसे आधिकारिक रूप से पहचान नहीं मिली है, लेकिन अगर ऐसा होता तो वह क्रिस गेल के सबसे तेज़ रिकॉर्ड शतक (2013 आईपीएल में 30 गेंदों पर) के विश्व रिकॉर्ड को पछाड़ देते।