Sunday, November 3, 2024
Homeदेश-समाजबिस्तर पर सो रही थी 18 माह की मासूम: मुँह में दबा कर उठा...

बिस्तर पर सो रही थी 18 माह की मासूम: मुँह में दबा कर उठा ले गए कुत्ते, नोच-नोच कर मार डाला

इस घटना के बाद जब बच्ची की माँ घर लौटी तो उसने देखा कि बच्ची घर पर नहीं है। इसके बाद उन्होंने आस-पड़ोस में पूछताछ की।

देश भर में कुत्तों के हमले की घटनाएँ बढ़ती जा रहीं हैं। हालिया मामला आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम का है। यहाँ कुत्तों के हमले में 18 महीने की बच्ची की मौत हो गई। कुत्तों के हमले के समय बच्ची घर में अकेली थी। घटना शुक्रवार (21 अप्रैल 2023) शाम की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला श्रीकाकुलम जिले के जी सिगदम मंडल के मेट्टावलसा का है। यहाँ, 18 माह की बच्ची अपने घर के भीतर बिस्तर पर लेटी हुई थी। इसी दौरान कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। कुत्ते उसे मुँह पर दबाकर पास में स्थित एक बगीचे में ले गए। बगीचे में ही कई कुत्तों ने मिलकर बच्ची को बुरी तरह नोच खाया।

इस घटना के बाद जब बच्ची की माँ घर लौटी तो उसने देखा कि बच्ची घर पर नहीं है। इसके बाद उन्होंने आस-पड़ोस में पूछताछ की। पूछताछ के बाद भी जब बच्ची का पता नहीं चला तो उन्होंने आसपास के इलाके में ढूँढ़ना शुरू किया। इस पर उन्हें एक बगीचे में बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। मौके पर देखा तो कुत्तों के हमले से बच्ची बुरी तरह घायल हो चुकी थी। आनन-फानन में घरवाले बच्ची को लेकर हॉस्पिटल पहुँचे। जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कुत्तों के हमले से मॉर्निंग वॉक करने गए व्यक्ति की हुई थी मौत

बता दें कि उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में कुत्तों के हमले में सफदर अली नामक व्यक्ति की मौत हो गई थी। रविवार (16 अप्रैल 2023) की सुबह करीब 6:30 बजे यूनिवर्सिटी के पार्क में मॉर्निंग वॉक करने गया था। जहाँ कुत्तों के एक झुंड ने उस पर हमला कर दिया। हमले के बाद वह गिर गया। इसके बाद कुत्तों ने उसके हाथ, पैर और पेट व अन्य अंगों को नोंचकर घायल कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई। घटना का वीडियो भी सामने आया था।

सफदर अली रोज की तरह पार्क में घूमने आया था। इसी दौरान कुत्तों के हमले से यह घटना हो गई। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के गार्ड ने उसके शव को देखकर पुलिस को सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जाँच शुरू की। जाँच के दौरान आसपास के CCTV खँगालने के बाद मामले की सच्चाई सामने आई।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

दमन के खिलाफ सड़कों पर उतरे बांग्लादेश के हिंदू, चटगाँव में 30 हजार लोगों की रैली: शेख हसीना के जाने के बाद से निशाने...

बाँग्लादेश के चटगाँव में 30,000 से अधिक हिंदू प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर उतरकर अपनी सुरक्षा की माँग की।

बांधवगढ़ में एक के बाद एक 10 हाथी मरे मिले, क्या मध्य प्रदेश में इंसानों को मारकर बदला ले रहे हैं उनके साथी: जानिए...

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में हाथियों ने 2 लोगों पर हमला करके उनकी जान ले ली। हाथी के हमले से प्रभावित लोग इसे बदला मान रहे हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -