Sunday, September 1, 2024
Homeदेश-समाज'4 घंटे, FIR को लेकर जिद पर अड़ी पुलिस': रसूखदार के शेल्टर होम में...

‘4 घंटे, FIR को लेकर जिद पर अड़ी पुलिस’: रसूखदार के शेल्टर होम में 7 साल की बच्ची से यौन शोषण, जाँच के लिए झारखंड पहुँचे बाल आयोग अध्यक्ष

"शर्मनाक बात है कि पिछले चार घंटे से झारखंड पुलिस बच्चे के यौन शोषण के संज्ञेय अपराध में भी FIR दर्ज करने के लिए परिजन को फ़रियादी बनाने की ज़िद पर अड़ी है।"

झारखंड के राँची में पूर्व नौकरशाह द्वारा संचालित चिल्ड्रेन होम में सात साल की बच्ची के यौन उत्पीड़न का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद ‘राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR)’ के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो मामले की छानबीन करने के लिए मंगलवार (26 अप्रैल, 2022) को राँची पहुँचे।

ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी देते हुए प्रियंक कानूनगो ने कहा, “आज झारखंड के राँची में हूँ। यहाँ एक चिल्ड्रेन होम में बच्चे के साथ स्टाफ़ द्वारा यौन हिंसा व उसके बाद उसको दबाने का मामला प्रकाश में आया है। बालगृह उसी रसूख़दार पूर्व नौकरशाह से ही सम्बंधित संस्था का है जहाँ बच्चों का उपयोग धरना, प्रदर्शन व अराजक गतिविधियों में करते हैं।”

इसकी के साथ कानूनगो ने अपने अगले ट्वीट में राँची पहुँचने की घटना की बात की। उन्होंने लिखा, “शर्मनाक बात है कि पिछले चार घंटे से झारखंड पुलिस बच्चे के यौन शोषण के संज्ञेय अपराध में भी FIR दर्ज करने के लिए परिजन को फ़रियादी बनाने की ज़िद पर अड़ी है। न तो स्वयं से मुक़दमा बना रही न ही एनसीपीआर को अपना फरियादी बना रही है।” इसके साथ ही राज्य के सीएम हेमंत सोरेन पर तंज कसते हुए प्रियंक कानूनगो ने पूछा कि आखिर किसका दबाव है।

ऐसे हुआ खुलासा

गौरतलब है कि हाल ही में एक सामाजिक कार्यकर्ता ने एनसीपीसीआर में शिकायत दर्ज करवाया था कि बीते 7 अप्रैल को राँची के धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित रेनबो फाउंडेशन इंडिया द्वारा संचालित रेनबो चिल्ड्रेन होम में एक आदिवासी बच्ची का वहीं के गार्ड ने यौन उत्पीड़न किया। इस मामले में बच्ची को न्याय दिलाने की बजाय चिल्ड्रेन होम के मैनेजर ने इस घटना को दबाने की कोशिश की। इसी पर आयोग ने संज्ञान लिया है।

इसी तरह से पूर्व आईएएस अधिकारी और कथित समाजसेवी हर्ष मंदर द्वारा चलाए जा रहे चिल्ड्रेन होम (अमन घर) में भी भी लड़कों के यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया था। इस चिल्ड्रेन होम के मालिक हर्ष मंदर ही हैं। आयोग के मुताबिक, बच्चों के यौन शोषण की कई घटना 2012, 2013 और 2016 में लड़कों के घर के भीतर हुई थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जनता की समस्याएँ सुन रहे थे गिरिराज सिंह, AAP पार्षद शहज़ादुम्मा सैफी ने कर दिया हमला: दाढ़ी-टोपी का नाम ले बोले केंद्रीय मंत्री –...

शहजादुम्मा मूल रूप से बेगूसराय के लखमिनिया का रहने वाला है। वह आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है जो वर्तमान में लखमिनिया से वार्ड पार्षद भी है।

चुनाव आयोग ने मानी बिश्नोई समाज की माँग, आगे बढ़ाई मतदान और काउंटिंग की तारीखें: जानिए क्यों राजस्थान में हर वर्ष जमा होते हैं...

बिश्नोई समाज के लोग हर वर्ष गुरु जम्भेश्वर को याद करते हुए आसोज अमावस्या मनाते है। राजस्थान के बीकानेर में वार्षिक उत्सव में भाग लेते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -