मध्य प्रदेश के इंदौर से लव जिहाद का नया मामला सामने आया है। यहाँ एक मुस्लिम युवक पर हिन्दू पहचान से एक लड़की को अपने जाल में फँसाने का आरोप लगा है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में यह भी बताया है कि आफ़ताब नाम के इस आरोपित ने भी उसे श्रद्धा की तरह 35 टुकड़ों में काटने की धमकी दी है। पुलिस ने आफताब के खिलाफ शनिवार को (17 दिसंबर 2022) को केस दर्ज कर के जाँच शुरू कर दी है। बजरंग दल के सदस्यों ने आरोपित की धुनाई कर के उसे पुलिस के हवाले किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला राजा नगर थानाक्षेत्र का है। पीड़िता ने पुलिस स्टेशन में शिकायत देते हुए बताया कि वह बी कॉम फर्स्ट ईयर की छात्र है। लगभग 1 साल पहले इंस्टाग्राम पर उसकी जान-पहचान आफ़ताब से हुई थी। तब आफ़ताब ने अपना नाम राहुल बताया था। बाद में दोनों में बातचीत होने लगी। इस दौरान आफ़ताब ने उसे प्रपोज किया जिसे लड़की ने स्वीकार कर लिया। आफताब ने उसके आपत्तिजनक वीडियो भी बना डाले। कुछ समय बाद लड़की को आफ़ताब के मुस्लिम होने का पता चला तो वह उस से दूरी बनाने लगी।
शिकायत में आगे बताया गया है कि लड़की द्वारा इग्नोर किए जाने से नाराज आफताब उसकी तस्वीरों और वीडियो के जरिए ब्लैकमेल किया। वह एक पार्क में लड़की से मिला और उसे धमकी दी कि अगर उसने दूर जाने की कोशिश की तो वह उसे श्रद्धा की तरह टुकड़ों में काटकर जंगल में फेंक देगा। इस धमकी के बाद लड़की डर गई, उसने अपने भाई को सबके बारे में बताया। भाई बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ रीजनल पार्क पहुँचा। यहाँ पहले उन्होंने आफताब को पकड़ा, उसे पीटा और फिर उसे पुलिस के हवाले किया।
हमने विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है, अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी: अजय मिश्रा, इंस्पेक्टर, राजेंद्र नगर, इंदौर
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 18, 2022
इंस्पेक्टर राजेंद्र नगर अजय मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि आरोपित को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर के पूछताछ की जा रही है।
रिबिका की हत्या में 20 हजार की सुपारी
वहीं झारखंड के साहिबगंज में हुई जनजाति की लड़की रिबिका हत्याकांड में 20 हजार रुपए की सुपारी की जानकारी सामने आई है। दावा किया जा रहा है कि आरोपित दिलदार की अम्मी मरियम खातून ने यह सुपारी अपने भाई मोइनुल को दी थी। मोइनुल के घर से पुलिस ने खून से सनी कमीज बरामद की है। जानकारी के मुताबिक रिबिका को मार डालने के बाद खुद दिलदार ने ही उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई थी। इस मामले में कुल 9 आरोपितों को नामजद किया गया है। 6 भाई-बहनों में मृतका रिबिका तीसरे नंबर पर थी। उसके परिजनों ने आरोपितों को फाँसी देने की माँग की है। वहीँ राँची से भाजपा सांसद संजय सेठ ने इस मुद्दे को लोकसभा में उठाने की घोषणा की है।