यूट्यूब पर टीवी चैनलों से मिलता-जुलता नाम रखकर झूठी खबरें और फर्जी सनसनीखेज दावे कर के पैसे कमाने वाले चैनलों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने यूट्यूब से इस तरह के तीन चैनलों पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय के पीआईबी विभाग की फैक्ट चेक यूनिट ने तीन चैनलों को फर्जी और भ्रामक ख़बरें फैलाने वाला करार दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने यूट्यूब के तीन चैनलों ‘आज तक लाइव’, ‘न्यूज हेडलाइंस’ और ‘सरकारी अपडेट्स’ नाम के यूट्यूब चैनलों को बंद करने का निर्देश दिया है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि ‘आज तक लाइव’ चैनल इंडिया टुडे ग्रुप का हिस्सा नहीं है।
‘आज तक LIVE’ नामक एक यूट्यूब चैनल के वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता के स्वास्थ्य को लेकर भ्रामक जानकारी दी जा रही है #PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) December 20, 2022
▶️ इस वीडियो में किया गया दावा फ़र्ज़ी है। pic.twitter.com/nkj5eaa7xO
पीआईबी फैक्ट चेक यूनिट की तरफ से जानकारी दी गई कि ये चैनल दर्शकों को गुमराह करने के लिए टीवी समाचार चैनलों और उनके एंकर्स की तस्वीरों का इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि यह यकीन दिलाया जाए कि उनके द्वारा दी जा रही जानकारी सही है। बताया गया कि ये चैनल अपने वीडियो में विज्ञापन दिखाते और यूट्यूब पर भ्रामक खबरें दिखा कर पैसे भी कमा रहे हैं।
यूट्यूब पर आजतक की नक़ल कर चलाए जा रहे फर्जी चैनल आज तक LIVE के 65 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। इस चैनल से कई वीआईपी लोगों के मरने या सरकार के फैसलों पर गलत व भ्रामक जानकारी दी जाती है। इस चैनल पर पीएम मोदी की माँ को लेकर भी भ्रामक ख़बर फैलाई गई थी। चैनल का लोगो भी आजतक से मिलता जुलता है, जिससे लोगों को एक बार के लिए यह यकीन हो जाता है कि शायद वो सही चैनल देख रहे हैं। इस तरह लोगों का ध्यान खींचकर अपने सब्सक्राइबर्स बढ़ा लेते हैं और झूठ परोस कर पैसे की कमाई करते हैं।
A Youtube video falsely claims that ₹2000 is being transferred in bank accounts of farmers through e-Sharam cards #PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) December 20, 2022
This video is fake
Receive regular fact checks related to the Govt. of India on our #Telegram channel.
Join now 🔽
🔗https://t.co/zxufu1aRNO pic.twitter.com/0YaALB6Unx
उधर ‘News Headlines’ नाम का चैनल भी लगातार फेक न्यूज़ फैलाने में लगा हुआ है। ये कोई छोटा-मोटा यूट्यूब चैनल नहीं है, बल्कि इसके 9.67 लाख सब्सक्राइबर्स हैं, यानी एक मिलियन के करीब। इसके 3 वीडियो ऐसे हैं, जिन पर 50 लाख से भी अधिक व्यूज आ चुके हैं। अब तक 32 करोड़ व्यूज इस यूट्यूब चैनल के वीडियोज को मिल चुके हैं। खास बात ये है कि YouTube ने फर्जी खबरें फैलाने वाले ‘News Headlines’ चैनल को वेरिफाइड का टिक दिया हुआ था।
A #YouTube channel ‘News Headlines’ with almost 10 lakh subscribers and 32 crore views has been found to be propagating #FakeNews about the Prime Minister, Supreme Court of India, Chief Justice of India, and the Election Commission of India pic.twitter.com/9qUR7xqBd9
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) December 20, 2022
‘सरकारी अपडेट’ नाम के यूट्यूब चैनल से लगातार सरकारी योजनाओं के नाम पर लोगों को पैसे दिए जाने की फर्जी जानकारी साझा की जाती रही है। एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार सभी आधार कार्ड धारकों को ₹80,000 की राशि दे रही है। उसके बाद लड़कियों को हर महीने ₹2100 रुपए मिलने की झूठी ख़बर फैलाई गई। चैनल से लगातार इस तरह की फर्जी ख़बरें फैलाई गईं। इस चैनल के 20 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।
#YouTube channel ‘Sarkari Update’ is claiming in a
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) December 20, 2022
Video that all girls will get ₹2,100/- month.
#PIBFactCheck
▶️ This claim is #Fake.
▶️ No such announcement has been made by the Government of India. pic.twitter.com/wgyS5MRexd
इतना ही नहीं, फैक्ट चेक यूनिट ने जानकारी दी है कि यूट्यूब पर ये तीन चैनल भारत के उच्चतम न्यायालय, भारत के प्रधान न्यायाधीश, सरकारी योजनाओं, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और कृषि ऋणों को माफ करने जैसी झूठी और सनसनीखेज खबरें फैलाई। इन यूट्यूब चैनलों के कुल मिलाकर लगभग 33 लाख सब्सक्राइबर हैं और इनके वीडियो को 30 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है।