उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में 20 अक्टूबर 2023 (शुक्रवार) को ABES कॉलेज का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें मंच पर खड़े एक छात्र द्वारा जय श्री राम का नारा लगाने पर ममता गौतम नाम की महिला प्रोफेसर ने उसके साथ न सिर्फ बदतम्मीजी की थी बल्कि उसे मंच से नीचे उतार दिया था। इस मामले में हिन्दू संगठनों के विरोध के बाद अब अरोपित महिला प्रोफेसर ने अपनी सफाई में एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में उन्होंने खुद को सनातनी बताया है, जय श्री राम का नारा भी लगाया। वहीं कॉलेज प्रबंधन ने प्रोफेसर गौतम के खिलाफ जाँच बिठा दी है और रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है।
ABES कॉलेज के वायरल वीडियो पर विवाद बढ़ता देख प्रोफेसर ममता गौतम ने 20 अक्टूबर को 1 मिनट 55 सेकेण्ड का अपना एक वीडियो जारी किया। शुरुआत में अपना परिचय देने एक बाद उन्होंने कहा कि जय श्री राम के नारे से उन्हें, उनके सहयोगियों या ABES संस्थान को कोई दिक्कत न तो है और न ही कभी होगी। हालाँकि ममता गौतम ने पीड़ित छात्र पर ही सारा दोष मढ़ने की कोशिश की। ममता के मुताबिक छात्र उनकी सहयोगी से बहुत ज्यादा बहस कर रहा था, जिस वजह से उन्होंने ऐसा एक्शन लिया।
गाजियाबाद कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर ममता गौतम ने अपनी सफाई दी।।#ABES #College #Ghaziabad pic.twitter.com/9svRjtomlD
— News Master-SEN (@SaranNewz) October 21, 2023
प्रोफेसर ममता के मुताबिक वो अपने बारे में हो रही जातिगत टिप्पणियों से काफी परेशान हैं। उन्होंने खुद को बृज क्षेत्र में जन्मीं सनातनी ब्राह्मण बताया। बकौल ममता वो 9 दिन तक शारदीय नवरात्रि में व्रत रखती हैं। महिला प्रोफेसर के अनुसार उनके बर्ताव वाला वीडियो वायरल करना भी गलत है क्योंक इससे वो मानसिक तौर पर बहुत परेशान हो गई हैं। वीडियो में प्रोफेसर ने भविष्य में अपने खिलाफ जातीय या धार्मिक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कोर्ट जाने की भी धमकी दी। वीडियो का अंत उन्होंने जय श्री राम का नारा लगाते हुए किया।
ABES कॉलेज प्रबंधन कर रही जाँच
मामले के तूल पकड़ने एक बाद ABES कॉलेज के डायरेक्टर सामने आए हैं। उन्होंने इस मामले का संज्ञान लेकर जाँच के लिए एक टीम का गठन कर दिया है। डायरेक्टर संजय कुमार के मुताबिक जाँच महिला प्रोफेसर के बर्ताव को लेकर करवाई जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि जय श्री राम का नारा लगाने वाले किसी भी छात्र के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। बकौल संजय कुमार जाँच रिपोर्ट्स के तथ्य सामने आने पर शत-प्रतिशत एक्शन लिया जाएगा।
एबीईएस के निदेशक संजय कुमार सिंह ने साफ कर दिया है कि छात्रों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. इस घटना की जांच के लिए पहले ही एक जांच समिति का गठन किया जा चुका है, जिसमें "जय श्री राम" का अभिवादन करने पर एक छात्र को मंच से उतारना भी शामिल है। pic.twitter.com/T53RkTUsTH
— विनीता झा (@vinitakjha) October 20, 2023
बताते चलें कि जय श्री राम नारे के विरोध के बाद सोशल मीडिया पर चर्चित हुईं ममता गौतम ABES कॉलेज में रसायन विज्ञान की असोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने PHD और MSC की डिग्री ली है। ममता गौतम पिछले 16 वर्षों से अध्यापन के क्षेत्र में हैं।