टीवी सीरियल महाभारत में ‘कृष्ण’ का किरदार निभाने वाले अभिनेता नीतीश भारद्वाज ने अपनी पूर्व पत्नी स्मिता घाटे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि स्मिता उन्हें बेटियों से मिलने नहीं देती है। मानसिक तौर पर प्रताड़ित करती है। उन्होंने मध्य प्रदेश पुलिस से इस मामले में सहायता माँगी है।
नीतीश भारद्वाज ने भोपाल के पुलिस कमिश्नर को इस संबंध में शिकायत सौंपी हैं। उन्होंने इस शिकायत में अपनी पूर्व पत्नी और मध्य प्रदेश कैडर की आईएएस स्मिता घाटे पर कई आरोप लगाए हैं। भारद्वाज ने कहा है कि पूर्व पत्नी उन्हें मानसिक रूप से लगातार परेशान करती हैं। जुड़वा बेटियों से मिलने और बात करने नहीं देती हैं। इसकी वजह से वे काफी परेशान हैं।
उन्होंने शिकायत में कहा है कि बेटियों को कोर्ट ने उनकी पूर्व पत्नी को नहीं सौंपा है। इस मामले में मुकदमा चल रहा है। इसके बावजूद पूर्व पत्नी ने बेटियों को अपने पास रखा हुआ है और वह नहीं जानते उनकी बेटियाँ किस हाल में हैं। भारद्वाज ने कहा है कि वह अपनी पूर्व पत्नी के आचरण को अच्छी तरह जानते हैं। इसी वजह से अपनी बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने कहा है कि ऐसी महिलाएँ पहले भी अपने बच्चों के लिए खतरनाक साबित हुई हैं। उन्होंने इसके लिए हाल ही में गोवा में पकड़ी गई अपने बच्चे की हत्यारोपी सूचना सेठ का उदाहरण दिया है।
भारद्वाज ने शिकायत में पूर्व पत्नी के विषय में बताया है कि उन्होंने उनकी बेटियों को इंदौर से लाकर भोपाल में एक स्कूल में दाखिला दिला दिया और उन्हें इसके विषय में कुछ नहीं बताया। यह भी आरोप लगाया है कि उनकी पूर्व पत्नी IAS होने का फायदा उठाते हुए स्कूल के प्रिंसिपल को भी धमकाती रही हैं। उन्होंने बताया है कि बाद में उनकी बेटियों को तमिलनाडु के ऊटी स्थित एक बोर्डिंग स्कूल में भेज दिया गया। उन्हें इसके बारे में भी जानकारी नहीं दी गई।
नीतीश भारद्वाज ने भोपाल के कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र से मिलकर बच्चियों के अपहरण का मामला दर्ज करने की अपील की है। कमिश्नर मिश्र ने मामले की जाँच के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि नीतीश भारद्वाज विवाह मध्य प्रदेश कैडर की आईएएस स्मिता घाटे से वर्ष 2009 में विवाह हुआ था। वह उनकी दूसरी पत्नी हैं। आपसी खटपट के बाद 2019 में उन्होंने आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी डाली थी।