श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपित आफताब को दिल्ली पुलिस ने मंगलवार (22 नवंबर, 2022) को अदालत में पेश किया। ऐसा लग रहा है जैसे वो एक पेशेवर अपराधी की तरह जाँचकर्ताओं को गुमराह कर रहा हो। अदालत में आफ़ताब ने कहा कि ये घटना आवेश में आकर हो गई और उसे याद भी नहीं आ रहा है कि क्या-क्या हुआ था। जबकि पुलिस के सामने उसने कबूला था कि वो एक सप्ताह पहले से ही श्रद्धा की हत्या की साजिश रच रहा था।
आफताब को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंगलवार (22 नवंबर, 2022) को साकेत कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान आफताब ने कोर्ट के सामने कहा कि उसने जो भी किया, वह आवेश में आकर किया। यह भी दावा किया कि वह जाँच में पुलिस की पूरी मदद कर रहा है। हालाँकि, उसने इस घटना के संबंध में कहा कि वो सब कुछ भूल गया है और याद करने की कोशिश कर रहा है।
Shraddha murder case | Accused Aftab Poonawala told the court that it (the incident) happened in the heat of the moment. He also told the court that he is cooperating in the investigation. He further told the court that he is having difficulty in recalling the incident.
— ANI (@ANI) November 22, 2022
अपनी प्रेमिका श्रद्धा की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े करने वाले आफ़ताब की पुलिस रिमांड भी 4 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। आफताब के वकील के मुताबिक, अदालत ने इस बयान को अपने रिकॉर्ड पर नहीं लिया है, जिसमें उसने गुस्से में ‘घटना हो जाने’ की बात कही है। अदालत ने आफ़ताब को उसके परिवार से मिलने की इजाजत भी दे दी है। इसके लिए उसने कोर्ट से निवेदन किया था।
Aftab has requested to meet his family to which the court has granted permission. The hearing was done today morning around 10AM: Adv A Kumar, Aftab’s legal aid counsel on Shraddha murder case
— ANI (@ANI) November 22, 2022
रिपोर्ट के मुताबिक, पालीग्राफी टेस्ट के लिए आफताब ने सहमति भी दे दी है। दिल्ली पुलिस ने आफताब का पॉलीग्राफिक टेस्ट कराने के लिए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) से संपर्क किया है। इसकी तैयारी चल रही है। एएनआई के ट्वीट के मुताबिक, आफ़ताब का मंगलवार (22 नवंबर, 2022) को पॉलीग्राफिक टेस्ट हो सकता है।
Delhi Police has approached Forensic Science Laboratory (FSL) to conduct a Polygraphic test for Shraddha Murder Case accused Aftab. Preparations are underway. The test might be conducted today: FSL sources
— ANI (@ANI) November 22, 2022
(File Picture) pic.twitter.com/olWNBQ8lHX
जानकारी के मुताबिक, पुलिस अब एक बार फिर इस मामले में उन जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाएगी, जहाँ आफताब ने शव के टुकड़ों को फेंका था। पुलिस सूत्रों की माने तो आफताब लगातार जाँच को भटकाने की कोशिश कर रहा है। वह लगातार अपने बयानों को बदल रहा है। वह कई बार श्रद्धा के शव के टुकड़ों, हथियार और श्रद्धा के मोबाइल को लेकर अपने बयान बदल चुका है।
वहीं मंगलवार (22 नवंबर, 2022) को ही दिल्ली हाई कोर्ट में उस याचिका पर सुनवाई होनी है जिसमें इस वीभत्स हत्याकांड की जाँच सीबीआई (CBI) से कराने की माँग की गई थी। सीबीआई जाँच की माँग से संबंधित याचिका सोमवार (21 नवंबर 2022) को दायर की गई थी।