Friday, November 15, 2024
Homeदेश-समाजआगरा के इंजीनियरिंग कॉलेज ने Pak की जीत का जश्न मनाने वाले कश्मीरी छात्रों...

आगरा के इंजीनियरिंग कॉलेज ने Pak की जीत का जश्न मनाने वाले कश्मीरी छात्रों को किया सस्पेंड, पुलिस ने दर्ज की FIR

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के मेडिकल कॉलेज में जश्न मनाने वाले छात्रों पर UAPA के तहत मामला दर्ज किया गया था।

आगरा के राजा बलवंत सिंह इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी कॉलेज (RBS) ने तीन कश्मीरी छात्रों पर कार्रवाई की है। निलंबित किए गए छात्रों के नाम हैं- अरशद यूसुफ, इनायत अल्ताफ और शौकत अहमद। T20 विश्वकप में रविवार (24 अक्टूबर 2021) को भारत पर पाकिस्तान की जीत के बाद जश्न मनाने को लेकर इन पर कार्रवाई की गई है। आरोप है कि इन्होंने पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी भी की थी। पुलिस ने इन छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, आगरा के बिचपुरी क्षेत्र में यह घटना हुई। यहाँ RBS कॉलेज के कुछ स्टूडेंट ने भारत की हार के बाद पाकिस्तान के समर्थन में व्हाट्सएप पर स्टेटस अपडेट किया था। इस पर कुछ स्टूडेंट ने आपत्ति जाहिर की। बावजूद इसके उन्होंने इसे नहीं हटाया। इसके बाद इसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया में वायरल हो गया। इस मामले में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेताओं विरोध-प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस भी कॉलेज कैम्पस पहुँची।

भाजयुमो के प्रांतीय नेता गौरव सिंह राजावत और महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। आगरा (सिटी) के एसपी विकास कुमार ने बताया है, “छात्रों पर पाकिस्तान की प्रशंसा करने वाली चैट साझा करने का आरोप लगाया गया है। जगदीशपुरा थाने में लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।”

RBS कॉलेज के डीन दुष्यंत सिंह ने बताया कि सिविल इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष के छात्र अरशद यूसुफ और चौथे वर्ष के छात्र इनायत अल्ताफ शेख और शौकत अहमद गनाई को निलंबित कर दिया गया है। छात्रावास समिति ने भी तीनों छात्रों को निलंबित करने का फैसला किया है। जाँच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

श्रीनगर में भी हुई थी FIR

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के डाउनटाउन में भी पाकिस्तान की जीत पर मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने नारेबाजी करते हुए 24-25 अक्टूबर की रात में पाकिस्तान के समर्थन में जश्न मनाए थे। इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ UAPA की धारा 13 और आईपीसी की धारा 105ए और 505 के तहत मामला दर्ज किया था।

उदयपुर में महिला टीचर निष्कासित

पाकिस्तान की जीत से गदगद राजस्थान के उदयपुर के नीरजा मोदी स्कूल की शिक्षका नफीसा अटारी ने जश्न मनाते हुए व्हाट्सएप स्टेटस लगाया था। इसमें लिखा, “जीत गए हम, जीत गए।” सोशल मीडिया पर इसके वायरल होने के बाद स्कूल मैनेजमेंट ने नफीसा को भी नौकरी से निकाल दिया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कश्मीर को बनाया विवाद का मुद्दा, पाकिस्तान से PoK भी नहीं लेना चाहते थे नेहरू: अमेरिकी दस्तावेजों से खुलासा, अब 370 की वापसी चाहता...

प्रधानमंत्री नेहरू पाकिस्तान के साथ सीमा विवाद सुलझाने के लिए पाक अधिकृत कश्मीर सौंपने को तैयार थे, यह खुलासा अमेरिकी दस्तावेज से हुआ है।

‘छिछोरे’ कन्हैया कुमार की ढाल बनी कॉन्ग्रेस, कहा- उन्होंने किसी का अपमान नहीं किया: चुनावी सभा में देवेंद्र फडणवीस की पत्नी को लेकर की...

कन्हैया ने फडणवीस पर तंज कसते हुए कहा, "हम धर्म बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं और डेप्युटी सीएम की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बना रही हैं।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -