राजस्थान में महिलाओं के साथ होने वाले अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे। बुधवार (8 दिसंबर 2021) को अलवर जिले के एक सरकारी स्कूल में महिला शिक्षकों की मदद से प्रिंसिपल सहित 9 शिक्षकों द्वारा स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा से गैंगरेप का मामला (Alwar principal teachers gangrape) सामने आया है।
अलवर के रायसराना स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा ने स्कूल स्टाफ पर गैंगरेप का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वहीं तीन अन्य छात्राओं ने छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपित शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्रा को एग्जाम में पास करने और फीस माफ करने की बात कह कर उसके साथ गैंगरेप किया गया और फिर उसके अश्लील वीडियो बनाए गए। वर्ष 2020 में भी इसी स्कूल में एक टीचर के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया था, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था।
अलवर जिले के मांढण थाना प्रभारी मुकेश यादव ने बताया कि स्कूल के प्रिंसिपल समेत अन्य शिक्षकों के खिलाफ चार नाबालिग छात्राओं ने केस दर्ज कराए हैं। आरोपितों में 2 महिला टीचर भी शामिल हैं। पीड़ित छात्राओं में एक 10वीं कक्षा, दूसरी छठी कक्षा, तीसरी चौथी कक्षा और चौथी छात्रा तीसरी कक्षा में पढ़ती है। 10वीं कक्षी की छात्रा ने आरोप लगाया है कि उसके साथ गैंगरेप पिछले एक साल से किया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली पीड़ित छात्रा के पिता ट्रक ड्राइवर हैं, जो काम के सिलसिले में कई दिनों तक बाहर रहते हैं और माँ मूक-बधिर है। पीड़िता ने बताया कि स्कूल की दो महिला शिक्षकों ने उसे मुफ्त में ड्रेस, कॉपी और किताब देने के अलावा उसकी फीस भरने का लालच दिया। इसके बाद वे उसे स्कूल के पास रहने वाले टीचर के घर ले गईं।
जिस घर में उसे ले जाया गया, वहाँ स्कूल के प्रिंसिपल और अन्य शिक्षक शराब पी रहे थे। वहाँ जाने के बाद एक महिला टीचर ने उसके कपड़े उतरवाए। बाद में सभी शिक्षकों ने उसके साथ गैंगरेप किया। इस दौरान दोनों महिला टीचर वीडियो बनाती रही। छात्रा ने जब इसका विरोध किया तो उसे फेल करने और वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई। कुछ दिन बाद फिर से महिला शिक्षक के पति और अन्य लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया।
बता दें कि पिछले महीने जोधपुर में एक दुकान पर कपड़े खरीदने गई नाबालिग छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करने वाले सेल्समैन पर केस दर्ज कर पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था। आरोपित का नाम शोएब खान था। आरोपित के जेल जाने के बाद उसके परिवार वाले पीड़ित बच्ची के घर वालों को अंजाम भुगतने की धमकी रहे थे और केस वापस लेने का दबाव बना रहे थे। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) ने सितंबर 2021 में अपनी साल 2020 की रिपोर्ट जारी की थी। इसमें राजस्थान ने बलात्कार और महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में नंबर वन था।