Monday, November 25, 2024
Homeदेश-समाजकश्मीरी पंडितों जैसा न हो जाए हमारा हाल: AMU के छात्र ने ख़ून से...

कश्मीरी पंडितों जैसा न हो जाए हमारा हाल: AMU के छात्र ने ख़ून से लिखा PM मोदी को पत्र

फ़िलहाल इंतज़ामिया ने दोनों गुटों के 8 छात्रों को निलंबित कर दिया है। 24 घंटे से इंटरनेट सेवा भी ठप्प है। डीएम और एसपी AMU सर्कल पर ही डेरा जमाए हुए हैं।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के हिंदूवादी छात्र सौरभ चौधरी ने ख़ून से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। पत्र में सौरभ ने राष्ट्रविरोधियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करने की माँग की है। धर्म समाज महाविद्यालय के छात्र नेता सौरभ ने पीएम को लिखे पत्र में AMU में चल रही देश विरोधी गतिविधियों पर अंकुश लगाने की माँग की। सौरभ ने पीएम से भावुक अपील करते हुए लिखा कि कहीं AMU में पढ़ने वाले हिन्दू छात्रों का हाल भी कश्मीरी पंडितों जैसा न हो। ज्ञात हो कि कश्मीरी पंडितों को आतंकियों ने कश्मीर घाटी से भगा दिया था, जिस से वो अपने ही देश में शरणार्थी का जीवन व्यतीत करने को मजबूर हो गए।

अपने पत्र में सौरभ ने लिखा:

“AMU देश विरोधियों का अड्डा बन गया है। आए दिन यहाँ हिन्दू छात्रों के साथ मारपीट होती है। कल भी हिन्दू छात्रों के साथ AMU प्रशासन की मौजूदगी में मारपीट की गई। ऐसी घटना होने पर हिन्दू छात्रों का यहाँ पढ़ना मुश्किल हो गया है। AMU राष्ट्रविरोधी ताक़त और आतंकवादियों का अड्डा बन गया है। कल भी दो महिला पत्रकारों पर AMU छात्रों ने हमला कर मीडिया की स्वतंत्रता पर रोक लगाने का प्रयास किया गया।”

बता दें कि छात्रों के गुटों में हुई भिड़ंत के बाद यूनिवर्सिटी में हिंसा भड़क गई थी। AMU के छात्रों द्वारा रिपब्लिक टीवी के क्रू को परेशान किया गया था जिसके बाद उपद्रवी छात्रों के ख़िलाफ़ धारा 307 और धारा 153 के तहत टीवी क्रू ने स्थानीय पुलिस में शिक़ायत दर्ज कराई थी।

AMU कैंपस में उपद्रवी छात्रों ने रिपब्लिक टीवी के पत्रकारों को धमकाया था, जिसमें एक महिला पत्रकार भी शामिल थी। भीड़ ने महिला क्रू मेंबर्स को धमकी दी थी कि किसी भी क़ीमत पर महिला होने की वजह से उन्हें नहीं बख़्सा जाएगा। यही नहीं छात्रों ने महिला पत्रकार के साथ अभद्रता करते हुए उसका कैमरा भी तोड़ दिया था।

सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करते AMU के छात्र

बुधवार (फरवरी 13, 2019) को AMU में छात्रों ने प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की। छात्रों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा को उखाड़ फेंकने की बात कही। उन्होंने कुलपति के आवास का घेराव कर ‘संघी वीसी मुर्दाबाद’ के नारे भी लगाए। छात्रों ने कहा कि सरकार इस घटना को हिन्दू-मुस्लिम रंग देकर वोटों का ध्रुवीकरण कराना चाहती है। उन्होंने कैम्पस की सारी समस्याओं के लिए भाजपा को ज़िम्मेदार ठहराया।

फ़िलहाल इंतज़ामिया ने दोनों गुटों के 8 छात्रों को निलंबित कर दिया है। 24 घंटे से इंटरनेट सेवा भी ठप्प है। डीएम और एसपी AMU सर्कल पर ही डेरा जमाए हुए हैं। पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष ने नदीम अंसारी ने पुलिस को धमकी देते हुए कहा कि अगर उनके ख़िलाफ़ केस वापस नहीं लिया गया तो वो मोदी-योगी का पुतला दहन करेंगे। गुस्साए छात्रों ने प्रॉक्टर कार्यालय पर भी ताला जड़ दिया

अजय सिंह का आरोप है कि विरोधी गुट के छात्र नेता जैद शेरवानी ने प्रॉक्टर के सामने खुलेआम चेतावनी दी कि कोई तहरीर नहीं दी जाएगी। उन्होंने साथ ही गोलियों से छलनी करने की भी धमकी दी। AMU के छात्रों ने मीडियाकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर बेल्ट से पीटा था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

उत्तराखंड की जिस सुरंग में फँसे थे 41 श्रमिक, वहाँ अब ‘बाबा बौखनाग’ का मेला: जानिए कौन हैं वे देवता जिनके सामने सिर झुकाने...

उत्तराखंड में सिल्क्यारा सुरंग में हादसे वाली जगह पर एक वर्ष बाद बाबा बौखनाग का मेला लगा है। इसमें अर्नाल्ड डिक्स भी बुलाए गए हैं।

जुमे पर रची गई थी संभल हिंसा की साजिश: सपा MP जियाउर्रहमान बर्क और MLA इकबाल महमूद के बेटे पर FIR, जामा मस्जिद का...

संभल पुलिस ने रविवार को हुई हिंसा के मामले में कुल 7 FIR दर्ज की है। यह हिंसा 2 थानाक्षेत्रों में फैली थी जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
- विज्ञापन -