Saturday, September 21, 2024
Homeदेश-समाज'आज ही निकालो, 5 दिन से न सोया-न खाया हूँ': अरबाज मर्चेंट के पिता...

‘आज ही निकालो, 5 दिन से न सोया-न खाया हूँ’: अरबाज मर्चेंट के पिता ने बताया जेल में बेटे और आर्यन खान का हाल

आर्यन खान को जमानत मिलने के बाद से बॉलीवुड में खुशी का माहौल है। तमाम सेलेब्रिटीज ट्वीट कर कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।

बॉम्बे हाई कोर्ट ने क्रूज ड्रग्स केस में गुरुवार (28 अक्टूबर 2021) को आर्यन खान को जमानत दे दी थी। उनके साथ अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धामीचा को भी जमानत मिली है। अब इनके जेल से बाहर निकलने में कागजी औपचारिकताएँ शेष हैं। इनके वकीलों ने शुक्रवार शाम तक इनके बाहर निकलने की उम्मीद जताई है।

इससे पहले शुक्रवार सुबह अरबाज मर्चेंट के पिता असलम आर्थर रोड जेल के बाहर देखे गए। पेशे से वकील असलम ने मीडिया से बात करते हुए जेल में बंद अपने बेटे और उनके दोस्त आर्यन खान का हाल बताया। उन्होंने कहा, “मैं यहाँ (आर्थर रोड जेल) तीसरी बार आया हूँ। मैंने उससे लगभग 20 मिनट तक बात की और कहा कि वो आज या कल बाहर आ जाएगा। उसने मुझे आज ही जेल से बाहर निकालने को कहा और फिर बताया कि जेल से बाहर आने की खुशी में वह 5 दिनों से न सोया है और न खाया है।”

उन्होंने यह भी बताया कि आर्यन भी जेल से बाहर निकलने का बेहद उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं। असलम ने कहा, “जब मैंने अरबाज को बताया कि उसे जमानत मिल गई है वह बेहद खुश और भावुक हो गया।” गौरतलब है कि आर्यन खान को जमानत मिलने के बाद से बॉलीवुड में खुशी का माहौल है। तमाम सेलेब्रिटीज ट्वीट कर कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। सोनू सूद से लेकर स्वरा भास्कर तक ने आर्यन को बेल मिलते ही ट्वीट किया। सोनू सूद ने लिखा, “समय जब न्याय करता है, तब गवाहों की जरूरत नहीं होती।” गायक मिका सिंह ने कहा, “आर्यन खान और अन्य आरोपितों को जमानत मिलने पर बधाई। मैं बहुत खुश हूँ कि आखिरकार बच्चा वापस आ गया। शाहरुख खान भगवान के घर में देर है अंधेर नहीं। आपने भाईचारे में बहुत योगदान दिया है।”

बता दें कि आर्यन खान को 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। हाईकोर्ट में उन्हें बेल मिलने से पहले उनकी याचिका मजिस्ट्रेट कोर्ट और विशेष एनडीपीएस कोर्ट में खारिज की गई थी। 

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अब फैक्टचेक नहीं कर सकती केंद्र सरकार: जानिए क्या है IT संशोधन नियम 2023 जिसे बॉम्बे हाई कोर्ट ने बताया ‘असंवैधानिक’, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता...

सोशल मीडिया और ऑनलाइन तथ्यों की जाँच के लिए केंद्र द्वारा फैक्ट चेकिंग यूनिट बनाने को बॉम्बे हाई कोर्ट ने संविधान का उल्लंघन बताया।

बेटे की सरकार में तिरुपति की रसोई में ‘बीफ की घुसपैठ’, कॉन्ग्रेस पिता के शासन में इसी मंदिर में क्रॉस वाले स्तंभ पर हुआ...

तिरुपति लड्डू से पहले 2007 में आरोप लगाया गया था कि TTD ने मंदिर के एक उत्सव के लिए जिन स्तम्भ का ऑर्डर दिया है, वह क्रॉस जैसे दिखते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -