मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के शुक्रवार (17 नवंबर 2023) को मतदान जारी है। इस बीच दोनों जगहों से छिटपुट हिंसा की भी खबरें आ रही हैं। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की सीट पर पथराव किया गया है। वहीं, भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वे मुख्यमंत्री की दौड़ में नहीं हैं। छत्तीसगढ़ में सुबह 11 बजे तक लगभग 20 प्रतिशत मतदान हुए हैं। वहीं, मध्य प्रदेश में 27.62 प्रतिशत मतदान हुआ है।
दरअसल, नरेंद्र सिंह तोमर के विधानसभा सीट दिमनी के मिरघान गाँव में फिर विवाद हो गया है। यहाँ मतदान कर रहे एक युवक को कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से पीट दिया। इसके बाद वहाँ पथराव हो गया। इस दौरान दो लोग घायल हो गए। घायल युवक ने कहा कि उसे मतदान से रोका जा रहा था। दिमनी विधानसभा सीट मुरैना जिले में आता है।
#WATCH | Madhya Pradesh Elections | Violence reported at polling booths 147-148 of Dimani Assembly constituency, in Mirghan, Morena when stone pelting ensued between two sides. One person injured in stone pelting. The situation is now under control. pic.twitter.com/AeqFhuEUQp
— ANI (@ANI) November 17, 2023
वहीं, भिंड जिले में आने वाले मेहगाँव विधानसभा सीट के मानगढ़ गाँव में कुछ लोगों ने भाजपा प्रत्याशी राकेश शुक्ला पर पथराव कर दिया। लोगों ने उनकी गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए। इसके बाद राकेश शुक्ला ने गोरमी थाना पहुँचकर मामले की शिकायत की है। कहा जा रहा है कि कॉन्ग्रेसी नेताओं ने ग्रामीणों के साथ मिलकर यह हमला किया है।
#WATCH | Bhind: Stones were pelted outside the polling station in Manhad village of Mehgaon assembly constituency of Bhind. BJP candidate Rakesh Shukla sustained minor injuries during the incident. Police reached the spot. Further details awaited.#MadhyaPradeshElection2023 pic.twitter.com/qV4hU6oMzN
— ANI (@ANI) November 17, 2023
छिंदवाड़ा से कॉन्ग्रेस सांसद और पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ छिंदवाड़ा विधानसभा सीट के बराड़ीपुर स्थित मतदान केंद्र पर पहुँचे। इस दौरान नगर निगम में विपक्ष के नेता और भाजपा नेता विजय पांडे ने उन्हें मतदान केंद्र के अंदर जाने से रोक दिया। इसको लेकर दोनों नेताओं के बीच बहस हो गई।
VIDEO | Nakul Nath, Congress leader and son of Madhya Pradesh Congress chief Kamal Nath, was allegedly stopped from entering polling booth in Bararipura, Chhindwara by BJP workers. #MadhyaPradeshElections2023 #AssemblyElectionsWithPTI pic.twitter.com/IcYT7oKmOo
— Press Trust of India (@PTI_News) November 17, 2023
अगर छत्तीसगढ़ की बात करें तो कोरबा के कटघोरा नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 के रहमानिया मोहल्ले के लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। वहीं, धमतरी के सिहावा विधानसभा क्षेत्र में नक्लियों ने कम तीव्रता वाले दो IED ब्लास्ट किए हैं।
यह ब्लास्ट उस वक्त किए गए हैं, जब मतदान कराने वाली टीम इलाके में पहुँची थी। इस इलाके में सुरक्षा बलों ने 5 किलोग्राम विस्फोटक भी बरामद किया है। इस हमले में CRPF के जवान बाल-बाल बच गए हैं। नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार की धमकी दी है। इससे पहले भी नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार की धमकी दी थी।
बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। राज्य में सुबह 11 बजे तक कुल 19.65% मतदान हुआ है। इस दौरान सबसे अधिक अभनपुर में 24 प्रतिशत वोट डाले गए हैं। उसके बाद आरंग में 21 प्रतिशत मतदान हुआ। बता दें कि राज्य में कुल 90 में से 20 सीटों के लिए 7 नवंबर 2023 को वोट डाले जा चुके हैं। दूसरे चरण में 70 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है।