माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) का बेटा असद अहमद यूपी एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया था। पुलिस एनकाउंटर में बेटे के मारे जाने के बाद से अतीक अहमद बौखलाया हुआ है। बताया जा रहा है कि उसने असद अहमद का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मियों को धमकी दी है।
टाइम्स नाउ ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि अतीक अहमद ने असद अहमद के एनकाउंटर में शामिल उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) को खुली धमकी दी है। अतीक ने कहा है, “जिस पुलिस अफसर ने मारा है। बस मुझे छूटने दो। फिर बताऊँगा गद्दी क्या चीज है।”
'Jis police officer ne maara hai mere bete ko, mughe nikalne do, phir batata hu': Atiq Ahmed sends out a threat, a day after his son's encounter.
— TIMES NOW (@TimesNow) April 14, 2023
Meanwhile, a grave is being dug up near Atiq's residence in Prayagraj for his son's cremation. @Ashutos10599574 | Siddharth Talya pic.twitter.com/iHHSzLwfS7
बता दें कि इससे पहले सोशल मीडिया में इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि असद अहमद के एनकाउंटर की सूचना मिलने के बाद अतीक अहमद खुद को संभाल नहीं पा रहा था। जिस वक्त एनकाउंटर हुआ अतीक प्रयागराज कोर्ट में था। इसी दौरान वह फूट-फूटकर रोने लगा और चक्कर खाकर गिर गया।
गौरतलब है कि UP ATS ने गुरुवार (13 अप्रैल 2023) को अतीक अहमद के बेटे असद अमहद के साथ ही गुलाम को भी एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। ये दोनों उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपित थे। हत्या के बाद ही दोनों फरार हो गए थे। यूपी पुलिस लगातार दोनों की तलाश में जुटी हुई थी। लेकिन ये दोनों छिपते हुए भाग रहे थे। यही नहीं दोनों पुलिस काफिले पर हमला कर अतीक को छुड़ाने का प्लान बना रहे थे।
पुलिस को असद और गुलाम के इस नापाक मंसूबे की भनक लग गई। इसके बाद पुलिस ने जाँच करते हुए झाँसी में दो लोगों को रोका जिन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस की मुठभेड़ में दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने असद और गुलाम के पास से विदेशी हथियार भी बरामद किए थे।
उमेश पाल हत्याकांड
24 फरवरी 2023 को दिनदहाड़े गोलियों और बमों से हमला कर उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी। हमलावरों ने उमेश पाल के सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को भी गोलियों से भून दिया था। पेशे से वकील रहे उमेश पाल बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह थे। राजूपाल की हत्या 2005 में कर दी गई थी। राजूपाल की हत्या का आरोप अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद पर है। राजू पाल हत्या मामले के गवाह उमेश पाल को अतीक अहमद ने अगवा भी करवाया था। इस मामले में कोर्ट ने पिछले दिनों उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।
उमेश पाल हत्याकांड के आरोपित
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने अतीक अहमद समेत 18 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया है। इनमें ज्यादातर लोग अतीक के परिवार वाले हैं। आरोपितों में अतीक के अलावा उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन, भाई अशरफ अहमद, असद के अलावा अन्य चार बेटे, बहन आयशा, बहनोई डॉ. अखलाक, गुड्डू मुस्लिम, शदाकत, अरमान, विजय चौधरी उर्फ उस्मान, मोहम्मद गुलाम, अरबाज, साबिर, कैस अहमद, राकेश, अरशद कटरा, नियाज, इकबाल अहमद, शाहरुख समेत कुछ अज्ञात लोग शामिल हैं।
उमेश पाल की हत्या में शामिल 4 आरोपितों को अबत क एनकाउंटर में मार गिराया गया है। इनमें अतीक का तीसरा बेटा असद, शूटर उस्मान, अरबाज और मोहम्मद गुलाम शामिल हैं। इसके अलावा अतीक के परिवार की मदद करने वाले 3 आरोपितों और करीबियों के घर पर बुलडोजर भी चल चुका है। बुल्डोजर की कार्रवाई एनकाउंटर में ढेर हुए मोहम्मद गुलाम के घर पर भी हुई थी।