अयोध्या के राम मंदिर क्षेत्र और मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि क्षेत्र को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। दोनों क्षेत्रों में माँस और मदिरा की बिक्री पर बैन लगा दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक दोनों आध्यात्मिक शहर हैं इसलिए यहाँ पर माँस-मदिरा की बिक्री की अनुमति नहीं दी जा सकती है। स्थानीय लोग भी लम्बे समय से इसकी माँग कर रहे थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आदेश को लागू करवाने के लिए मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि के आसआस शराब की 37 दुकानों को बंद करवा दिया गया है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि के 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाली बीयर व भांग की दुकानों के लाइसेंस भी निरस्त कर दिए गए हैं। इसी के साथ होटलों में मौजूद 3 बार और 2 मॉडल शॉप को भी बंद करवाया गया है। शासन ने आबकारी विभाग को 1 जून 2022 से इस आदेश को लागू करने के आदेश दिए थे।
अयोध्या, बनारस और मथुरा मंदिर के 5 किलोमीटर के अंदर आने वाली सभी शराब की दुकानों का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। इस दिशा में अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर क्षेत्र में आने वाली सभी दुकानों का निरस्त कर दिया गया है।#Ayodhya | @g_for_gauranshi
— UP Tak (@UPTakOfficial) June 1, 2022
पूरी ख़बर: https://t.co/ANgnNjuKxl pic.twitter.com/XauaYCFukG
अयोध्या का पंचकोसी परिक्रमा पूरा क्षेत्र शराब मुक्त
उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के मुताबिक, “अयोध्या के पंचकोसी परिक्रमा के अंदर का पूरा इलाका शराब की बिक्री से मुक्त कर दिया गया है। अब विभाग किसी को भी उस क्षेत्र में शराब बेचने की अनुमति नहीं देगा। पूर्ण शराब बंदी से मुक्ति का यह नियम लगभग 15 किलोमीटर में होगा। पहले यह राम मंदिर क्षेत्र भर में नियम लागू था, लेकिन पहली बार ये पंचकोसी परिक्रमा वाले पूरे क्षेत्र में लागू हो रहा है।’
पंचकोशी परिक्रमा क्षेत्र रहेगा शराब मुक्त – आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल @nitinagarwal_n#UPNews #alcoholfree #MorningNews
— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) June 2, 2022
For More Videos : https://t.co/ta57KDkXYx#alcoholfree pic.twitter.com/7A9NiGO2G0
10 माह पहले ही CM योगी ने की थी घोषणा
गौरतलब है कि अगस्त 2021 में मथुरा का दौरा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धर्मस्थलों को शराब मुक्त करने की घोषणा की थी। ताजा कदम इसी कड़ी में उठाए गए हैं। मथुरा के निगमायुक्त अनुनय झा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि एक्साइज डिपार्टमेंट ने शहर के 22 वार्डों में शराब का व्यवसाय करने वाली दुकानों और बार पर कार्रवाई की है।
#breaking_news
— News18 Uttar Pradesh (@News18UP) August 31, 2021
मथुरा से सीएम योगी का ऐलान, सभी तीर्थ क्षेत्रों में मांस और शराब की बिक्री पर लगेगी रोक। सीएम ने कहा योजना बना कर प्रस्ताव पेश करे प्रशासन। इस ऐलान के साथ ही बोले सीएम सभी का व्यवस्थित तौर पर होगा पुनर्वास।#YogiAdityanath #UPCM #Mathura pic.twitter.com/TJ2BmVLKhv
डिस्ट्रिक्ट एक्साइज आफिसर प्रभात चंद के मुताबिक शराब की दुकानों को बंद करवाने को लेकर सरकार ने दो दिन पहले आदेश जारी किया है। बताया जा रहा है कि सरकार ने ऐसे व्यवसाइयों को दुग्ध उत्पादों का कारोबार करने की सलाह दी है।