Friday, September 13, 2024
Homeदेश-समाजमथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि के 10 किमी दायरे में माँस-मदिरा की बिक्री पर बैन...

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि के 10 किमी दायरे में माँस-मदिरा की बिक्री पर बैन लागू, अयोध्या के पंचकोसी परिक्रमा क्षेत्र में भी नहीं मिलेगी शराब

मथुरा के निगमायुक्त अनुनय झा ने बताया है कि एक्साइज डिपार्टमेंट ने शहर के 22 वार्डों में शराब का व्यवसाय करने वाली दुकानों और बार पर कार्रवाई की है।

अयोध्या के राम मंदिर क्षेत्र और मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि क्षेत्र को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। दोनों क्षेत्रों में माँस और मदिरा की बिक्री पर बैन लगा दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक दोनों आध्यात्मिक शहर हैं इसलिए यहाँ पर माँस-मदिरा की बिक्री की अनुमति नहीं दी जा सकती है। स्थानीय लोग भी लम्बे समय से इसकी माँग कर रहे थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आदेश को लागू करवाने के लिए मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि के आसआस शराब की 37 दुकानों को बंद करवा दिया गया है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि के 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाली बीयर व भांग की दुकानों के लाइसेंस भी निरस्त कर दिए गए हैं। इसी के साथ होटलों में मौजूद 3 बार और 2 मॉडल शॉप को भी बंद करवाया गया है। शासन ने आबकारी विभाग को 1 जून 2022 से इस आदेश को लागू करने के आदेश दिए थे।

अयोध्या का पंचकोसी परिक्रमा पूरा क्षेत्र शराब मुक्त

उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के मुताबिक, “अयोध्या के पंचकोसी परिक्रमा के अंदर का पूरा इलाका शराब की बिक्री से मुक्त कर दिया गया है। अब विभाग किसी को भी उस क्षेत्र में शराब बेचने की अनुमति नहीं देगा। पूर्ण शराब बंदी से मुक्ति का यह नियम लगभग 15 किलोमीटर में होगा। पहले यह राम मंदिर क्षेत्र भर में नियम लागू था, लेकिन पहली बार ये पंचकोसी परिक्रमा वाले पूरे क्षेत्र में लागू हो रहा है।’

10 माह पहले ही CM योगी ने की थी घोषणा

गौरतलब है कि अगस्त 2021 में मथुरा का दौरा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धर्मस्थलों को शराब मुक्त करने की घोषणा की थी। ताजा कदम इसी कड़ी में उठाए गए हैं। मथुरा के निगमायुक्त अनुनय झा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि एक्साइज डिपार्टमेंट ने शहर के 22 वार्डों में शराब का व्यवसाय करने वाली दुकानों और बार पर कार्रवाई की है।

डिस्ट्रिक्ट एक्साइज आफिसर प्रभात चंद के मुताबिक शराब की दुकानों को बंद करवाने को लेकर सरकार ने दो दिन पहले आदेश जारी किया है। बताया जा रहा है कि सरकार ने ऐसे व्यवसाइयों को दुग्ध उत्पादों का कारोबार करने की सलाह दी है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

शराब घोटाले में जमानत तो मिल गई पर CM ऑफिस नहीं जा सकते हैं अरविंद केजरीवाल, फाइल पर साइन करने की इजाजत भी नहीं:...

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइयाँ की बेंच ने यह फैसला सुनाया। केजरीवाल ने जमानत की याचिका दायर करते हुए अपनी गिरफ्तारी को भी चुनौती दी थी।

कौन थी लेडी मैकबेथ, जिससे हुई ममता बनर्जी की तुलना: बंगाल के गवर्नर अब CM के साथ साझा नहीं करेंगे मंच, सोशल बायकॉट का...

राज्यपाल बोस ने एक वीडियो जारी करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सार्वजनिक मंचों से बहिष्कार करने की बात कही है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -