Thursday, November 7, 2024
Homeदेश-समाजदूसरी जगह शादी से नाराज आजम ने रवीना की गोली मारकर हत्या कर दी,...

दूसरी जगह शादी से नाराज आजम ने रवीना की गोली मारकर हत्या कर दी, खुद को घिरा देख कर ली आत्महत्या

दावा है कि रवीना की शादी तय होने से आज़म काफी नाराज़ था। आज़म रवीना की शादी कहीं और नहीं होने देना चाहता था। रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों के प्रेम-प्रसंग की जानकारी जब लड़की के घर वालों को हुई थी तब रवीना पर काफी कड़ाई कर दी गई थी।

उत्तर प्रदेश के बलिया में रविवार (10 अक्टूबर 2021) को आजम खान नाम के 25 वर्षीय एक युवक ने एकतरफा प्यार में एक लड़की के घर में घुसने के बाद देशी तमंचे से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद खुद को घिरता देखकर आरोपी ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

घटना बलिया के कोतवाली थाना क्षेत्र के गाँव पिपरा माफी की है। इस गाँव के रहने वाले अलीशेर खान के बेटे आजम खान ने पड़ोस में रहने वाली नूर मोहम्मद की 23 वर्षीया बेटी रवीना खातून को दिन-दहाड़े घर में घुसकर गोली मार दी। पुलिस के अनुसार, दोनों पहले से ही एक दूसरे से परिचित थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये मामला एकतरफा प्यार का है।

मृतका के परिजनों के अनुसार, जब गोली की आवाज सुन कर वो कमरे में गए तब उन्होंने रवीना को खून से लथपथ पाया। आनन-फानन में लड़की को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका रवीना बीएड की तैयारी कर रही थी। रवीना के कुल 5 भाई बहन थे, जिसमें 2 भाई और 1 बहन की शादी हो चुकी थी।

मिली जानकारी के अनुसार, हमलावर आज़म खान मृतका के पास ही तमंचा ले कर खड़ा था जिसे लड़की के परिजनों ने कमरे में बंद कर दिया। खुद को फँसता देख कर उसने गोली मार कर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद जिसके बाद घटनास्थल पर एडिशनल एसपी संजय कुमार, सीओ सिटी भूषण वर्मा, इंस्पेक्टर बालमुकुंद मिश्रा, दुबहर एसओ राजकुमार सिंह व फॉरेंसिक की टीम पहुंच गई।

इस घटना पर बयान देते हुए बलिया के अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले की जानकारी होते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची। लड़के ने लड़की की गोली मार कर हत्या की और बाद में स्वयं को भी गोली मार ली है। मामले में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई के साथ इस घटना से जुड़े प्रत्येक बिंदु पर गहनता से जाँच की जा रही है।

मौके पर पहुँचीं पुलिस ने प्राथमिक छानबीन में ये भी बताया कि आज़म का मृतका के घर पहले भी आना-जाना था।

पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम की जांच के दौरान घटनास्थल से सात मोबाइल फोन, चार खोखे, एक कारतूस और एक पिस्टल बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि इनमें से दो महंगे मोबाइल हैं।

इस घटना पर अमर उजाला का दावा है कि रवीना की शादी तय होने से आज़म काफी नाराज़ था। आज़म रवीना की शादी कहीं और नहीं होने देना चाहता था। रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों के प्रेम-प्रसंग की जानकारी जब लड़की के घर वालों को हुई थी तब रवीना पर काफी कड़ाई कर दी गई थी। आज़म की मौत माथे पर गोली लगने से मौत होना बताया जा रहा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अमेरिका का नागरिक है ऑरी: राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को दिया वोट, बाँहों में बाँहें डाली रहती हैं बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हिरोइनें

लोग जानना चाहते हैं कि ऑरी कौन है। अब उसके एक इंस्टाग्राम पोस्ट से पता चला है कि वह अमेरिका का नागरिक है। उसने डोनाल्ड ट्रंप को वोट भी दिया है।

आज ट्रंप ही नहीं जीते, अमेरिका ने उस मानसिकता को भी हराया जो हिंदू-भारतीय पहचान होने पर करता है टारगेट: कमला आउट, उषा इन...

ट्रंप ने अपनी जीत से पहले ही ये सुनिश्चित कर दिया था कि भारतीयों की भागीदारी उनके कार्यकाल में भी बनी रहे। कैसे? आइए जानते हैं...

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -