उत्तर प्रदेश के बलिया में रविवार (10 अक्टूबर 2021) को आजम खान नाम के 25 वर्षीय एक युवक ने एकतरफा प्यार में एक लड़की के घर में घुसने के बाद देशी तमंचे से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद खुद को घिरता देखकर आरोपी ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
घटना बलिया के कोतवाली थाना क्षेत्र के गाँव पिपरा माफी की है। इस गाँव के रहने वाले अलीशेर खान के बेटे आजम खान ने पड़ोस में रहने वाली नूर मोहम्मद की 23 वर्षीया बेटी रवीना खातून को दिन-दहाड़े घर में घुसकर गोली मार दी। पुलिस के अनुसार, दोनों पहले से ही एक दूसरे से परिचित थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये मामला एकतरफा प्यार का है।
#BalliaPolice #UPPolice pic.twitter.com/ll5T6xeqA6
— Ballia Police (@balliapolice) October 10, 2021
मृतका के परिजनों के अनुसार, जब गोली की आवाज सुन कर वो कमरे में गए तब उन्होंने रवीना को खून से लथपथ पाया। आनन-फानन में लड़की को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका रवीना बीएड की तैयारी कर रही थी। रवीना के कुल 5 भाई बहन थे, जिसमें 2 भाई और 1 बहन की शादी हो चुकी थी।
मिली जानकारी के अनुसार, हमलावर आज़म खान मृतका के पास ही तमंचा ले कर खड़ा था जिसे लड़की के परिजनों ने कमरे में बंद कर दिया। खुद को फँसता देख कर उसने गोली मार कर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद जिसके बाद घटनास्थल पर एडिशनल एसपी संजय कुमार, सीओ सिटी भूषण वर्मा, इंस्पेक्टर बालमुकुंद मिश्रा, दुबहर एसओ राजकुमार सिंह व फॉरेंसिक की टीम पहुंच गई।
इस घटना पर बयान देते हुए बलिया के अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले की जानकारी होते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची। लड़के ने लड़की की गोली मार कर हत्या की और बाद में स्वयं को भी गोली मार ली है। मामले में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई के साथ इस घटना से जुड़े प्रत्येक बिंदु पर गहनता से जाँच की जा रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक बलिया की बाइट pic.twitter.com/IQdr239Od4
— Ballia Police (@balliapolice) October 11, 2021
मौके पर पहुँचीं पुलिस ने प्राथमिक छानबीन में ये भी बताया कि आज़म का मृतका के घर पहले भी आना-जाना था।
#UP
— ABI News Agency (@ABINewsAgency) October 10, 2021
युवती के घर में घुसकर युवक ने मारी गोली चलने की घटना के समय परिजन घर मे थे मौजूद ।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।युवती और युवक दोनों एक ही गांव के एक ही समुदाय के बताए जा रहे हैं। @balliapolice @dgpup @Uppolice @myogiadityanath pic.twitter.com/1sGhKlRMqZ
पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम की जांच के दौरान घटनास्थल से सात मोबाइल फोन, चार खोखे, एक कारतूस और एक पिस्टल बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि इनमें से दो महंगे मोबाइल हैं।
इस घटना पर अमर उजाला का दावा है कि रवीना की शादी तय होने से आज़म काफी नाराज़ था। आज़म रवीना की शादी कहीं और नहीं होने देना चाहता था। रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों के प्रेम-प्रसंग की जानकारी जब लड़की के घर वालों को हुई थी तब रवीना पर काफी कड़ाई कर दी गई थी। आज़म की मौत माथे पर गोली लगने से मौत होना बताया जा रहा है।